Xiaomi 14 Launch Date: Xiaomi 14 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहा है। आपको बता दे Xiaomi 14 भारतीय बाजार में 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है। कंपनी का दावा है की 50% चार्ज सिर्फ 10 मिनट में हो जायेगा। एंड्रॉइड वर्ज़न 14 में रहने वाला है यह स्मार्टफोन। यह स्मार्टफोन IP68 वाटर एंड डस्ट प्रूफ जैसे फीचर इस फोन में है।
Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन :-
रैम :- Xiaomi 14 के रैम की बात करे तो यह 8 जीबी रहने वाली है।
प्रोसेसर :- इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट जेन 3 है।
कैमरा:-
- इस स्मार्टफ़ोन में रियर कैमरा 50 MP + 50 MP + 50 MP का होगा।
- Leica (लीका) 115° अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरे के साथ गहन परिदृश्यों के लिए एक ही फ्रेम में अधिक दृश्य कैप्चर करता है।
- इस स्मार्टफोन के कैमरा में डिजिटल जूम, कस्टम वाटरमार्क, इमेज डिटेक्शन,ऑटो फ्लैश, टच टू फोकस एवं फिल्टर्स इत्यादि फीचर के साथ मिलेगा।
फ्रंट कैमरा :- 32 MP
Xiaomi 14 Smartphone
डिस्प्ले :– इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज़ 6.36 इंच (16.15 सेमी) है,पिक्सल डेनसिटी 460 PPI, डिसप्ले टाइप OLED, एवं स्क्रीन रेजल्यूशन 1200 x 2670 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो (कैलकुलेटेड) 89.39 % है।
स्टोरेज:-
यदि इस स्मार्टफोन के इंटरनल मैमोरी की बात करे तो यह 256 GB रहने वाली है। USB OTG सपोर्ट भी करता है एवं एक्सपैंडेबल मैमोरी का कोई ऑप्शन नहीं है।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी:-
- Xiaomi 14 Launch : इस स्मार्टफोन में सिम साइज नैनो ( सिम-1 & सिम-2 ) रहने वाला है। यह फोन भारतीय बैंड 5G , 4G , 3G एवं 2G का सपोर्ट करता है।
- इस स्मार्टफोन में वाई-फाई ( वाई-फाई 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax) 5GHz 6GHz, मीमो ) का सपोर्ट मिलता है।
वाई-फाई फीचर्स – वाई-फाई डायरेक्ट, मोबाइल हॉटस्पॉट का सपोर्ट, ब्लूटूथ V 5.4 है, NFC है ,USB कनेक्टिविटी है, GPS सिस्टम है , ये सब इस स्मार्टफोन मिल रहा है।