WhatsApp Server Down – बुधवार देर रात Users को व्हाट्सएप सर्वर डाउन जैसी समस्या का सामना करना पड़ गया है। सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं इंस्टा पर भी लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ गया है।
व्हाट्सएप सर्वर हुआ डाउन (WhatsApp Server Down) !
अचानक इंस्टा एवं व्हाट्सएप डाउन होने के कारन काफी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ गया है।उपयोगकर्ताओं के व्हाट्सएप ब्राउज़र में लॉगिन करने पर Users को सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है जैसे मैसेज मिलने लग रहे थे। पता तब चला जब Users के द्वारा मैसेज और वीडियो भेजने पर दिक्कत का सामना करना पड़ा। देश विदेश के कई बड़े शहरों में इस तरीके की दिक्कत हुयी है। वही भारत के भी कई बड़े शहरों में लोग काफी हद तक प्रभावित हुए है। इससे पहले भी पिछले महीने की 5 मार्च को भी मेटा का सर्वर डाउन हो चूका है जिसमे इंस्टा,फेसबुक और थ्रेड्स यूजर को काफी दिक्कत हुयी थी। इस दौरान उसेर्स का अकाउंट ऑटोमेटिक लॉगआउट हो गया था और लॉगइन करने हेतु सही पॉसवर्ड लगाने पर भी गलत पासवर्ड बता रहा था ।
व्हाट्सअप प्रतिक्रिया :-
दुनिया भर में आयी दिक्कत की वजह से व्हाट्सएप ने कहा है की हम जल्दी ही इस परेशानी से निजात दिलाने की कोशिस कर रहे है ताकि यूजर को और दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।