Vivo Y200 Pro 5G Mobile : लॉन्च हुआ एक और नया फ़ोन Vivo Y200 pro जाने क्या है प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y200 Pro 5G : टेक कंपनी वीवो ने Y – सीरीज का अपना नया फ़ोन Vivo Y200 Pro 5G आज 21 मई को लॉन्च कर दिया है जिसमे 5000mAh की बैटरी 44W का चार्जर और अमोलेड डिस्प्ले ये सब इस फ़ोन में दिया गया है। अन्य सभी फीचर इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए है।

Vivo Y200 Pro 5G Mobile
Vivo Y200 Pro 5G Mobile

Vivo Y200 Pro 5G Mobile Specifications :-

Display –

वीवो के मोबाइल में डिस्प्ले साइज की बात की जाये तो यह 6.78  इंच (17.22Cm) की डिस्प्ले इस फ़ोन में मिल रही है। इस फ़ोन में Resolution 2400×1080 दिया है , डिस्प्ले टाइप AMOLED ,रिफ्रेश रेट 60Hz 120Hz , पिक्सेल डेंसिटी 388 PPI और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स दी गयी है।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले साइज 17.22 सेमी (6.78 इंच) 3D Curved Display
Resolution 2400 × 1080
डिस्प्ले टाइप AMOLED
रिफ्रेश रेट 60 Hz; 120 Hz
पिक्सेल डेंसिटी 388 PPI
पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स
कलर गामट P3
कलर सैचुरेशन 105% NTSC

Camera –

वीवो के इस फ़ोन में Front Camera 16 MP और Rear Camera 64 MP OIS + 2MP दिया है।

Processor –

वीवो की इस फ़ोन की अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसमें Processor Snapdragon 695 का चिपसेट CPU Core Count 8 , प्रोसेस नोड 6nm और CPU CLOCK Speed 2 x 2.2GHz + 6 x 1.8 GHz है। Operating System Funtouch OS 14 Android Version 14 पर बेस है।

विशेषता विवरण
चिपसेट Snapdragon 695
CPU कोर काउंट 8
प्रोसेस नोड 6nm
CPU क्लॉक स्पीड 2 x 2.2GHz + 6 x 1.8 GHz

RAM & Storage –

इस फोन में RAM 8GB LPDDR4X और ROM ( स्टोरेज) 128GB UFS 2.2 टाइप दी गयी है। एक्सपेंडेबल RAM कैपेसिटी 8GB है जबकि एक्सपेंडेबल ROM कैपेसिटी को सपोर्ट नहीं करता है।

विशेषता विवरण
RAM 8GB LPDDR4X
ROM (स्टोरेज) 128GB UFS 2.2
एक्सपेंडेबल RAM कैपेसिटी 8GB
एक्सपेंडेबल ROM कैपेसिटी सपोर्ट नहीं करता है

 

Battery –

वीवो के इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी, 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। यदि बैटरी टाइप की बात करे तो यह लिथियम बैटरी इस फ़ोन में आती है।

Network & Connectivity –

  • इस फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलता है जिसमे दोनों स्लॉट 5G रहने वाले है।
  • Wi-Fi 2.4 GHz & 5GHz , Bluetooth 5.1, USB Type – C , GPS Supported , OTG Supported , FM Not Supported , NFC Not Supported etc.

Colors –

वीवो के इस फ़ोन को 2 कलर के साथ लॉन्च किया है –

  • Silk Black
  • Silk Green

Vivo Y200 Pro 5G mobile Price :-

कंपनी ने Vivo Y200 Pro 8GB + 128GB फ़ोन की प्राइस 24999 रुपये में मिलने वाला है।

Check Price On Amazon – Click Here

अन्य फीचर :-

Vivo Y200 Pro  मोबाइल के अन्य क्या फीचर रहने वाले है वो इस टेबल में बताये गए है –

विशेषता विवरण
डाइमेंशन्स (Silk Black) 16.442 cm (164.42 mm) × 7.492 cm (74.92 mm) × 0.749 cm (7.49 mm)
डाइमेंशन्स (Silk Green) 16.442 cm (164.42 mm) × 7.492 cm (74.92 mm) × 0.757 cm (7.57 mm)
वजन (Silk Black) 172.0g
वजन (Silk Green) 183.0g
बैक कवर मटेरियल कॉम्पोजिट प्लास्टिक शीट, ग्लास
फिंगरप्रिंट सेंसर टाइप इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !