Vivo X Fold3 Pro Phone :वीवो ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन ! जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X Fold3 Pro Phone : टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,59,999 रुपये रखी है। इस फोल्डेबल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गयी है। कंपनी ने इस फोन 16GB रैम + 512GB स्टोरेज जैसे टेक फीचर दिए गए है। अन्य सभी फीचर इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए है।

Vivo X Fold3 Pro Phone
Vivo X Fold3 Pro Phone

Vivo X Fold3 Pro Phone Specifications :

Display –

वीवो के इस फोल्डेबल फोन में Main Display 20.38cm (8.03इंच)AMOLED, Resolution 2480×2200, 120Hz Refresh Rate, और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मेन और कवर डिस्प्ले पर दिया गया है। 412 PPI HDR 10+ Main Display Pixel density, कवर और Main डिस्प्ले पर LTPO 8T Backplane टेक्नोलॉजी विथ डॉल्बी विज़न जैसे फीचर दिए गए है।

वही इस फोन के कवर डिस्प्ले(Cover Display) की बात करे तो यह 6.53इंच (16.58cm) की 457 PPI HDR 10+ LTPO 8T विथ डॉल्बी विज़न जैसे फीचर के साथ आती है और साथ ही 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस एवं 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Camera –

वीवो के इस फोल्डेबल फ़ोन में कवर स्क्रीन पर फ्रंट कैमरा 32MP, Main Screen पर Front Camera 32MP दिया गया है। वही रियर कैमरा 50MP OIS VCS टेक्नोलॉजी के साथ आता है + 50MP Ultra Wide Angle Camera + 64MP Telephoto (OIS) 3X optical Zoom के साथ आता है।

Vivo X Fold3 Pro Phone
Vivo X Fold3 Pro Phone

Processor –

इस फोन की शानदार परफॉर्मेंस हेतु क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (4nm) का चिपसेट दिया है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 पर बेस्ड है।

Battery –

वीवो X फोल्ड3 प्रो फोल्डेबल फोन में 5700mAh की बैटरी क्षमता दी गयी है। इस फोन को चार्जर करने हेतु 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और साथ ही 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसमे 50% चार्ज होने में केवल 35 मिनट का समय लगेगा।

RAM –

इस फोन में RAM 16GB LPDDR5X और ROM 512GB दी गयी है।

Design –

इस फोन के डिज़ाइन की बात करे तो यह फोन इंडिया का फोल्डेबल श्रेणी में सबसे पतला फोन है जो की 11.2mm (1.12cm) है। जब की बिना फोल्ड किये इस फोन की थिकनेस की बात करे तो यह 0.52cm (5.2mm) है।

वीवो के इस फोल्डेबल फोन में वजन मात्र 236 ग्राम है। कंपनी ने इस फोन को क्लेस्टियल ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है की इस फोन को यदि दिन में 100 बार फोल्ड अनफोल्ड करते है तो यह 12 वर्ष तक सही Durability के साथ काम करने वाला है।

Network & Connectivity –

इस फोन में ड्यूल सिम स्लॉट के साथ ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई फीचर के साथ कंपनी ने यह फोन लॉन्च किया है। इस फोन में Wi-Fi 2.4 GHz , 5.0 GHz, Bluetooth 5.4, USB टाइप – C , GPS सपोर्टेड , OTG सपोर्टेड, FM नॉट सपोर्टेड, NFC सपोर्टेड इत्यादि कनेक्टिविटी सपोर्ट इस फोन में मिल रहा है।

Vivo X Fold3 Pro Phone Price –

Vivo X Fold3 Pro Phone के प्राइस की बात करे तो इसे कंपनी ने 1,59,999 रुपये की प्राइस के साथ लॉन्च किया है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !