Vivo V30e 5G Phone : Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V30e लॉन्च कर दिया है जिसमे शानदार सेल्फी कैमरा और रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही 5500mAh बैटरी & IP 64 Water Protection इत्यादि ये सब इस फ़ोन में दिया गया है। अन्य क्या फीचर इस फ़ोन में यूजर्स को मिल रहे है इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जान सकते है।
Vivo V30e 5G Phone Specifications :-
Vivo V30e 5G Phone Camera –
वीवो कंपनी ने अपने इस सेगमेंट में शानदार कैमरा दिया है जिसमे रियर कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में रियर कैमरा Sony IMX882 Sensor के साथ 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा , स्मार्ट ऑरा(Aura) लाइट और 4K वीडियो @ 30 एफपीएस पर रिकॉर्ड कर सकते है। वीवो ने अपने इस फ़ोन में व्लॉगिंग के लिए Micro movie का स्पेशल ऑप्शन दिया गया है।
सेल्फी कैमरा : 50MP वाइड एंगल लेंस (Eye Auto Focus) और 4K वीडियो 30 एफपीएस पर रिकॉर्ड कर सकते है।
Display –
कंपनी ने इस फ़ोन में 3D 6.78 इंच की Curved डिस्प्ले दी गयी है जो की फुल है AMOLED डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120Hz , 1080x2400px रसूलेशन दिया गया है।
Processor –
कंपनी ने अपने इस फ़ोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का चिपसेट दिया गया है आवर ओपेरस्टिंग सिस्टम एंड्राइड वर्शन 14 दिया गया है।
RAM & Storage –
RAM 8GB + 8GB Extended Ram & ROM 128GB , 256GB
Colors –
- Velvet Red
- Silk Blue
Battery –
इस फोन में 5500mAh की बैटरी और क्विक चार्जिंग हेतु 44W का Charger दिया गया है। USB टाइप C दिया गया है।
Network and Connectivity –
इस फ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है जिसमे sim-1 नैनो और सिम – 2 नैनो (हाइब्रिड) दी गयी है जो की 5G,4G,3G,2G को सपोर्ट करती है।
Vivo V30e 5G Phone Price –
इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो 8GB + 128GB – 27,999 रुपये में, 8GB + 256GB – 29,999 रुपये में मिल रहा है।