Vivo V30 Smartphone :-वीवो ने आज 7 मार्च को V सीरीज के बेहतरीन दो फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए है जिसमे एक फोन VIVO का V30 है और दूसरा फोन V30 Pro लॉन्च किया है। इसके प्राइस की बात करे तो इसकी Starting Price 33,999 Rs. है।
Vivo V30 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स :-
Vivo V30 बेसिक पैरामीटर :- वीवो सीरीज के बेसिक पैरामीटर की बात करे तो इन्ग्रेस्स प्रोटेक्शन रेटिंग IP54 है , ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 है एवं एंड्राइड वर्ज़न 14 है।
डिस्प्ले:-वीवो के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो साइज 6.78 inches रहने वाली है, रेसोलुशन 2800 x 1260 है, रिफ्रेश रेट 60 Hz, 120 Hz है, लोकल पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स, कलर गमट 100% DCI – P3, कलर saturation 105 % NTSC है, पिक्सेल डेंसिटी 452 PPI , डिस्प्ले टाइप अमोलेड और टच स्क्रीन कपैसिटिव मल्टी – टच के साथ इसे लॉन्च किया है।
प्रोसेसर :- क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen 3 , CPU Core काउंट 8 ,प्रोसेस नोड 4 nm ,CPU Clock स्पीड 1 × 2.63 GHz + 3 × 2.4 GHz + 4 × 1.8 GHz है।
स्टोरेज:- इस स्मार्टफोन में रैम 12GB & रोम (इंटरनल स्टोरेज ) 256GB है। रैम टाइप LPDDR4X है, रोम टाइप UFS 2.2 , एक्सपेंडेबल रैम कैपेसिटी 12 GB, एक्सपेंडेबल रोम कैपेसिटी नोट सपोर्टेड इत्यादि फीचर इस फोन में है।
बैटरी:- इस स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता की बात करे तो इस स्मार्टफोन में बैटरी 5000 mAh (TYP), चार्जिंग पावर 80W और बैटरी टाइप
Li-ion बैटरी इस स्मार्टफोन में है।
कैमरा:- इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 50 MP AF ग्रुप सेल्फी कैमरा और रियर कैमरा 50 MP VCS ट्रू कलर मैन कैमरा, 6P50 MP AF अल्ट्रा वाइड -एंगल कैमरा, Fill light Rear Aura Light with dual color temperature जैसे फीचर इस फोन में दिए गए है।
Vivo V30 Unboxing
Vivo V30 Media:-
- Audio प्लेबैक :- AAC, WAV, MP3, MIDI, VORBIS, APE, FLAC
- वीडियो प्लेबैक :- MP4, 3GP, AVI, FLV, MKV, WEBM, TS, ASF
- वीडियो रिकॉर्डिंग :- MP4
- Hi-Fi :- Not supported
- वीडियो रिकॉर्डिंग रेसोलुशन :- 4K/1080P/720P
- वॉइस रिकॉर्डिंग सपोर्टेड इत्यादि ।
सेंसर्स:-
Vivo V30 : इस स्मार्टफोन में जो भी विशेष सेंसर है वो इस प्रकार है :
- एम्बिएंट लाइट सेंसर – सपोर्टेड,
- एक्सेलेरोमीटर– सपोर्टेड,
- E-कंपास – सपोर्टेड,
- प्रोक्सिमिटी सेंसर– सपोर्टेड,
- कलर टेम्परेचर सेंसर- नोट सपोर्टेड
- गयरोस्कोपे– सपोर्टेड
1 thought on “Vivo V30 Smartphone : वीवो ने भारतीय बाजार में लॉन्च किये V-सीरीज के अपने 2 स्मार्टफोन , जानिए क्या होगी रेंज और स्पेसिफिकेशन्स”