Vivo T3x 5G Price & Specifications : वीवो ने लॉन्च किया T सीरीज वाला फोन जाने क्या रहने वाले है स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T3x 5G : वीवो कंपनी ने हाल ही में अपना नया फोन Vivo T3x 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसमे 6000mAh की बैटरी 44W का चार्जर इत्यादि ये सब दिया गया है। अन्य क्या फीचर रहने वाले है वो सब इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है।

Vivo T3x 5G Phone
Vivo T3x 5G Phone

Vivo T3 5G Specifications :-

Vivo T3x 5G Display –

वीवो T3x 5G फोन में 6.72 इंच (17.06cm) की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है एवं 120Hz का Refresh Rate दिया गया है। इसमें पिक ब्राइटनेस 1000 nits दिया गया है।

Vivo T3x 5G Camera –

वीवो T3x 5G के इस फोन में 50MP + 2MP Rear Camera और 8MP Front Camera दिया गया है।

Processor –

इस फोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु Snapdragan 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 पर बेस्ड है।

RAM & Storage –

Vivo T3x में रैम 4GB / 6GB / 8GB  के साथ मिलती है तो वही स्टोरेज हेतु ROM 128GB दी गयी है।

RAM Type – LPDDR4X

ROM Type – UFS 2.2

Expandable ROM Capacity – 1 TB

Battery –

इस फोन में 6000 mAh की बैटरी और 44W का चार्जर दिया गया है।

Colors –

इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ इसे लॉन्च किया है –

  • Crimson Bills
  • Celestial Green

Network & Connectivity –

  • Sim Slot – 1 Nano Sim + 1 Nano Sim / Micro SD
  • Wi-Fi – 2.4 GHz, 5GHz
  • Bluetooth – Bluetooth 5.1
  • USB – USB 2.0
  • GPS – Supported
  • OTG – Supported
  • FM – Not Supported
  • NFC – Not Supported
  • Dual Stereo Speakers

 

Vivo T3x 5G Price –

Vivo T3x के इस फोन को 3 अलग-अलग प्राइस में इसे लॉन्च किया है –

Configuration Price (रुपये)
4GB + 128GB 12,499
6GB + 128GB 13,499
8GB + 128GB 14,999

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version