Vivo T3 Lite 5G Phone : टेक कंपनी वीवो ने अपना नया फोन Vivo T3 Lite 5G फोन 10,499 रुपये की शुरुवाती कीमत (Price) पर लॉन्च कर दिया है जिसमे 6GB RAM + 6GB तक एक्सटेंडेड कर सकते है। वही इस फोन में वीवो ने 50MP का सोनी कैमरा दिया है। कस्टमर्स इस फोन को 4 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए है वो सब इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।
Vivo T3 Lite 5G Phone Specifications :
Display :
वीवो कंपनी ने इस फोन में 6.56 इंच की LCD टाइप डिस्प्ले दी है जिसमे 90Hz का रिफ्रेश रेट, रेसोलुशन 1612×720 & डिस्प्ले ब्राइटनेस 840 निट्स दिया है।
Camera :
Vivo T3 Lite 5G Phone में Rear Camera 50MP Sony Sensor का मैन कैमरा + 2MP सेकंडरी कैमरा दिया है। वही इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8MP का दिया है।
Processor :
वीवो ने इस फोन की परफॉर्मेंस हेतु MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया है। इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इस फोन में में ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 दिया है जो की एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। साथ ही यह फोन IP64 से सर्टिफाइड है जो की डस्ट और वाटर से बचने का काम करता है।
RAM & Storage :
कंपनी ने इस फोन में RAM 4GB / 6GB LPDDR4X टाइप और ROM (स्टोरेज) 128GB eMMC 5.1 टाइप दी है। इस फोन में एक्सपेंडेबल RAM 4GB / 6GB तक की क्षमता दी गयी है।
Battery :
वीवो ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी बैकअप और 15W का चार्जर दिया है।
Colors :
- Vibrant Green
- Majestic Black
Network & Connectivity :
कंपनी ने इस फोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए है जिसमे दोनों ही नैनो सिम काम करेंगी। स्लॉट -2 हाइब्रिड दिया है जिसमे या तो सिम डाल सकते है या फिर MicroSd Card डाल सकते है।
Vivo T3 Lite 5G Phone Price :
Vivo T3 Lite 5G Phone 4GB + 128GB की प्राइस 10,499 रुपये और 6GB + 128GB 11,499 रुपये की प्राइस में लॉन्च किया है।