Vivo T3 5G Smartphone: टेक कंपनी वीवो द्वारा अपने T – सीरीज सेगमेंट का नया फ़ोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। वीवो T3 5G अपना यह फ़ोन 21 मार्च को 12 PM पर लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है की T – सीरीज का यह फोन इस सेगमेंट में सबसे फास्टेस्ट फोन होने वाला है।
Vivo T3 5G Smartphone के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स ?
प्रोसेसर :- Vivo T3 फोन को स्मूथ एंड फास्टेस्ट स्पीड हेतु इस फोन में चिपसेट मीडियाटेक डीमेंसिटी 7200 प्रोसेस्सर का रहने वाला है। अगर इस फोन के अन्तुतु स्कोर की बात करे तो 734000 से ज्यादा का होने वाला है।
कैमरा :- वीवो T3 के इस फोन में कैमरा Sony IMX882 OIS सेंसर के साथ लॉन्च हो रहा है। इस फोन का रियर Main Camera 50 MP, 4K रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट ज़ूम एवं सुपर नाईट मोड जैसे गिचेर इस फोन में दिए गए है।
डिस्प्ले :- इस फोन के एक्सपेक्टेड डिस्प्ले साइज 6.67 इंच की अमोलेड फुल HD डिस्प्ले होने वाली है।
Vivo T3 5G smartphone :- यह फोन भारत में वीवो के सभी स्टोर्स एवं फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला है। वीवो T3 फोन की एक्सपैक्सटेड प्राइस लगभग 22,000 Rs. के आस पास रहने वाली है।वीवो T3 फोन में बैटरी क्षमता 5000mAh होने की संभावना है एवं फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 44 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है।