Vivo Mobiles: वीवो ने लॉन्च किया अपना बेहतरीन फीचर्स वाला Vivo V30 फोन, जाने क्या रहने वाले है स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Mobiles: वीवो ने अपने कस्टमर्स के लिए V सीरीज का नया फ़ोन लॉन्च किया है। जी हाँ वीवो ने Vivo V30 सीरीज का फोन ग्लोबल मार्केट में उतारा है। वीवो का यह फोन भारत के साथ और भी कई देशो में लॉन्च हुआ है। आपको बता दे वीवो ने अपना यह फोन भारत, थाईलैंड, मलेशिया,हांगकांग,इंडोनेशिया,और सिंगापूर जैसे देशों क लिए इस सीरीज को लॉन्च किया है।

Vivo V30 mobile
Vivo V30

क्या होंगे Vivo Mobiles V30 के स्पेसिफिकेशन?

  •  Processor :- Vivo Mobile V30 के प्रोसेसर की बात करे तो वीवो ने अपना यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 Chipset के साथ लॉन्च किया है।
  • Ram and Storage :-Vivo V30 फोन में 8 GB RAM + 128 GB Storage, 8GB RAM + 256 GB Storage, 12 GB + 256 GB Storage and 12 GB RAM + 512 GB Storage के साथ लॉन्च किया है। External Memory – कार्ड स्लॉट का कोई ऑप्शन नहीं होगा।  
  • Display:- 
    वीवो V30 का डिस्प्ले टाइप AMOLED, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अवेलेबल रहने वाला है।
    Size 6.78 inches, 111.0 cm2 (~89.9% screen-to-body ratio)
    रेसोलुशन 1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio,  प्रोटेक्शन टाइप Schott अल्फा  रहने वाला है।
  • Camera:-वीवो V30 का Main कैमरा Dual 50 MP (वाइड) ,50 MP ( ultrawide ) के साथ ऑटो फोकस मोड(AF), और साथ ही Ring-Led flash ,Panorama, HDR जैसे फीचर्स भी रहने वाले है। वही सेल्फी कैमरा सिंगल 50 MP, f/2.0, 21mm (wide), AF
    फीचर्स Dual-LED flash, HDR वीडियो 1080p इत्यादि फीचर्स का साथ लॉन्च हो रहा है। 
  • Battery:-वीवो V30 फोन 5000 mAh बैटरी और 80W fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। 
  • Operating System :-Vivo V30 का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, Funtouch 14 के साथ लाया गया है।
  • Sound:- Loudspeaker- yes, 3.5mm jack का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। 
  • Sensors:-Fingerprint under display 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !