Uttarakhand Vacancy 2024 : उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा नर्सिंग अफसर के 1455 पदों पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अप्लाई कर सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट में उत्तरखंड चिकित्सा भर्ती से रिलेटेड जो भी एलिजिबिलिटी चाहिए उससे रिलेटेड सभी जानकारी इसमें शेयर की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते है।
Uttarakhand Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 12 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 01 अप्रैल 2024 (सोमवार साम 05 : 00 बजे तक )
आवेदन शुल्क :-
Uttarakhand Vacancy 2024 में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद पूरा आवेदन पत्र भरके शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम ( नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि ) से कर सकते है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रति अपने पास अवश्य सेफ रख लेवे।
शुल्क-
- सामान्य वर्ग, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) – 300 /-
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ) हेतु – 150 /-
- उत्तराखंड अनुसूचित जाति ( SC ) & उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति ( ST ) हेतु शुल्क :- 150 /-
- उत्तराखंड दिव्यांगजन हेतु : 150 /-
नोट :-
- ध्यान रहे जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहता है वो आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2024 वार सोमवार को शाम 05 : 00 बजे तक ही कर सकता है।
- यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म अप्लाई कर दिया किसी कारण वस आवेदन में त्रुटि हो गयी हो तो आवेदक उस आवेदन को रद्द करके पुनः आवेदन कर सकता है लेकिन आवेदन रद्द करने पर जमा शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा।
पदों की संख्या:-
- कुल पद:- 1455
- जिसमे नर्सिंग अधिकारी महिला डिप्लोमा धारक के पदों की संख्या – 797
- नर्सिंग अधिकारी महिला डिग्री धारक के कुल पदों की संख्या – 366
- नर्सिंग अधिकारी पुरुष डिप्लोमा धारक के पदों की संख्या – 200
- नर्सिंग अधिकारी पुरुष डिग्री धारक के पदों की संख्या – 92
- इस भर्ती प्रक्रिया में आयोग द्वारा कपड़ों की संख्या में घटोतरी या बढ़ोतरी की जा सकती है।
Uttarakhand Vacancy 2024 वेतनमान :-
44,900 Rs. – 1,42,000 Rs. ( Level-7)
आयु सीमा :-
- इस भर्ती में अभ्यर्थी की आयु गणना 01 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष हो एवं अधिकतम 42 वर्ष से अधिक आयु का न हो।
- आयु में छूट :- अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट उन्हें मिलेगी जो उत्तराखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग से हो। उत्तराखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांगजन को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता :-
- इस भर्ती के शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो अभ्यर्थी के पास भारतीय परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सेअथवा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स ) / बीएससी नर्सिंग रेगुलर हो, भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी / मनोरोग का डिप्लोमा हो या भारतीय परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग हो।
- उत्तराखंड या फिर भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद् से बीएससी ऑनर्स अथवा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बीएससी नर्सिंग या फिर जनरल नर्सिंग, मिडवाइफरी / मनोरोग विज्ञान के रूप में पंजीकरण का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
- हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :-
Uttarakhand Vacancy 2024 में चयन प्रक्रिया डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त अंको के मेरिट बेस पर किया जायेगा।
Uttarakhand Vacancy 2024 महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जिन्हे फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा :-
- अभ्यर्थी क पास फॉर्म अप्लाई करते समय एक स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ jpg फॉर्मेट में (Size 20KB to 50KB ), हस्ताक्षर ( Size 05KB to 20 )की इमेज स्कैन की होनी चाहिए।
- एक सयुंक्त pdf फाइल जिसका साइज 200 KB से 02MB होनी चाहिए जिन्हे अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थी को ध्यान रहे फॉर्म करते समय pdf फाइल में निम्नलिखित दस्तावेज सयुंक्त रूप से होने चाहिए -हाई स्कूल सर्टिफिकेट,इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, डोमेसाइल ऑफ़ उत्तराखंड यदि हो, केटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/ OBC/EWS ), डिग्री / डिप्लोमा आल ईयर मार्कशीट, डिग्री / डिप्लोमा पासिंग सर्टिफिकेट, Sub Category certificates dependet of freedom fighter/Ex Army/ PH/ & उत्तराखंड नर्सेज एंड Midwives कॉउन्सिल रेगेस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि।
Uttarakhand Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया :-
- अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवदेक को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई नाउ (Apply Now ) पर क्लिक करके ” Candidate register here ” लिंक पर क्लिक करके Registration करना है।
- आवेदक को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक ई- मेल ID और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी कम्पलीट डिटेल भर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे।
फॉर ऑफिशियल नोटिफिकेशन – क्लिक हियर
फॉर अप्लाई – क्लिक हियर