UPSC ESIC Vacancy 2024 : नर्सिंग अफसर के 1930 पदों पर भर्ती जल्दी करो अप्लाई

UPSC ESIC Vacancy 2024 : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ( UPSC  ) ESIC डिपार्टमेंट में नर्सिंग अफसर के विभिन्न पदों पर भर्ती होने वाली है। आपको बता दे केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) डिपार्टमेंट में Nursing Officer के 1930 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। आपको बता दे आवेदन 07 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है, इच्छुक अभ्यर्थी बिना लास्ट डेट का इंतजार करते हुए Apply कर सकते है।

UPSC ESIC Vacancy 2024
UPSC ESIC Vacancy 2024

 

UPSC ESIC Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ :-

आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि :- 07/03/2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 27/03/2024 ( 06:00 PM )

फॉर्म भरते समय हुयी त्रुटि में सुधार हेतु तिथि :- 28/03/2024 से 03/04/2024

आयु सीमा :-

न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष (सभी वर्ग हेतु )

आयु सीमा सामान्य वर्ग एवं EWS हेतु :- 30 वर्ष

आयु सीमा OBC :- 33 वर्ष

आयु सीमा SC/ ST :- 35 वर्ष

आयु सीमा PwBDs :- 40 वर्ष

 

UPSC ESIC Vacancy 2024 आवश्यक योग्यता :-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग में या बीएससी में नियमित पाठ्यक्रम या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. होनी आयश्यक है।
  • नर्स के रूप में नर्सिंग कॉउन्सिल में पंजीकृत होना आयश्यक है।
  • मान्यता प्राप्त संसथान से जनरल नर्सिंग Mid – Wifery का डिप्लोमा होना आवश्यक है एवं साथ ही स्टेट कॉउन्सिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • Experience :- कम से कम 50 बैड वाले हॉस्पिटल में 1 साल का अनुभव होना भी जरुरी है।

पे – स्केल ( Pay Scale ) :-

Level -07 in the pay matrix as per 7th CPC

परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • आवेदक को परीक्षा में सिर्फ 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • सभी प्रश्न बराबर मार्क्स के होंगे।
  • परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा का माध्यम अंग्रजी भाषा में होगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 ( One Third ) रहेगी।

पदों का वर्गीकरण :-

Category Number of Candidates
UR 892
OBC 446
SC 235
ST 164
PwBD 168

UPSC ESIC Vacancy 2024 Syllabus :-

परीक्षा  के पाठ्यक्रम में मोटे तौर पर निम्नलिखित विषय शामिल हैं-

S.No. Topic
1 Nursing Foundation
2 Medical Surgical Nursing
(including Pathology and Pharmacology)
3 Nursing Education
(including e-technology)
4 Paediatric Nursing
5 Mental Health Nursing
6 Nursing Management
7 Nursing Research and Statistics
8 Obstetrics and Gynaecological Nursing
9 Community Health Nursing
10 Anatomy
11 Physiology
12 Psychology
13 Sociology
14 Nutrition and Dietetics
15 Microbiology
16 Biochemistry

 

UPSC ESIC Vacancy 2024 आवेदन कैसे करें :-

  • आवेदक बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
    किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सीधे तौर पर खारिज कर दिए जाएंगे।
  •  उम्मीदवारों को ऑन-लाइन आवेदन भरते समय पहचान प्रमाण, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि के अलावा कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • ऑनलाइन फॉर्म सबमिट के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंट जरूर अपने पास रखे।

ऑनलाइन आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक :- Click Here
डिटेल नोटिफिकेशन :- Click Here

 

 

 

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !