The Kerala Story 2024: द केरल स्टोरी ऐसे तो सिनेमा घरो में बहुत पहले रिलीज़ हो चुकी है ,लेकिन जो दर्शक सिनेमा घरो में नहीं देख पाए थे उनके लिए जल्द ही यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है की किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।
अदा शर्मा स्टारर की इस मूवी को दर्शको ने काफी पसंद किया था , दर्शको की काफी रिक्वेस्ट के बाद यह फिल्म OTT पर रिलीज होने जा रही है।
The Kerala Story किस OTT प्लेटफार्म पर और कब होगी रिलीज?
अदा शर्मा स्टारर मूवी द केरल स्टोरी जल्द ही प्रीमियर ZEE5 OTT प्लेटफार्म पर 16 फरवरी 2024 को रिलीज़ होने जा रही है। हालाँकि यह मूवी सिनेमा घरो में पिछले वर्ष मई में रिलीज हो चुकी थी। आपको बता दें द केरल स्टोरी मूवी में मुख्यता तीन लड़कियों की कहानी पर बनायीं गयी फिल्म है जिसमे शालिनी (अदा शर्मा ), गीतांजलि (सिद्धि इदनानी), निमाह (योगिता बिहानी) जिन्हे उनकी रूममेट आसिफा (सोनिया बलानी ) द्वारा दूसरे धर्म में परिवर्तन करने को लेके प्रेरित करती नजर आती है।
The Kerala Story Movie Director:
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन है।
Producer:
फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह है।
Film Casting:
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, विजय कृष्णा,प्रणव मिश्रा, देवदर्शिनी ने शालिनी की मदर का रोल किया है , प्रणय पंचौरी प्रणाली घोगरे आदि।
इस ब्लॉग के अंदर हमने द केरल स्टोरी मूवी किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है इस बारे में बताया गया है एवं किस किस ने इस फिल्म में काम किया है ये सब इसमें बतया है।
1 thought on “The Kerala Story 2024: द केरल स्टोरी जाने कब और किस OTT प्लेटफार्म पर हो रही रिलीज”