Tecno Pova 6 Pro 5G Price, Launching date & Specifications : Tecno का जल्द ही स्टाइलिश डिज़ाइन वाला शानदार मिड रेंज फ़ोन होने वाला है लॉन्च

Tecno Pova 6 Pro 5G :- Techno Pova 6 Pro 5G का यह स्मार्टफोन जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्चिंग की एक्सपेक्टेड डेट 4 April बताई जा रही है। जो भी कस्टमर्स इस फ़ोन को खरीदने का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार जल्द ही ख़तम होने वाला है। टेक्नो पोवा 6 का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है जिन लोगो को स्टाइलिश फ़ोन पसंद है वो इस फ़ोन को खरीद सकता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G
Tecno Pova 6 Pro 5G Mobile

Tecno Pova 6 Pro 5G Mobile Specifications :-

कंपनी ने मिड रेंज की कीमत के रहते अपने कस्टमर्स को 70W का फ़ास्ट चार्जर, 108 MP का Camera आदि सुविधाएं दे रहा है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Display :-

Techno के इस फोन में 6.78 इंच की FHD डिस्प्ले दी गयी है। 120Hz का रिफ्रेश रेट, 360 Hz TSR एवं 1300 nits peak brightness जैसे फीचर इस फोन में दिए गए है। IP53 Water Resistant का प्रोटेक्शन मिलता है। Finger print on display मिलता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Camera :-

इस फोन का रियर Camera 108MP का Main Camera , 2MP पोर्ट्रेट लेंस एवं AI लेंस दिया गया है। Selfie के लिए 32MP का Front Camera एवं साथ ही अच्छी सेल्फी के लिए फ्रंट में LED लाइट भी दी गयी है जिनकी लाइट इफ़ेक्ट को कम बत्ती किया जा सकता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G RAM & Storage :-

इस फोन में 8GB & 12GB RAM LPDDR4X दी गयी है जिसे 8GB और 12GB तक Extend की जा सकती है। वही स्टोरेज की बात करे तो ROM 256GB UFS2.2 की रहने वली है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Processor :-

इस फ़ोन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने हेतु Media Tek Dimensity 6080 ( 6nm ) का Chipset दिया गया है। यह फोन Android V14 पर बेस्ड रहने वाला है।

Network & Connectivity :-

इस फोन में कनेक्टिविटी हेतु ड्यूल सिम स्लॉट एवं Micro SD का ऑप्शन दिया गया है। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जेक दिया गया है एवं ब्लूटूथ 5.3  का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में ड्यूल Stereo speaker होंगे।

Colors :-

टेक्नो का यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाला है जिसमे से एक है Meteorite Grey और दूसरा Comet Green ये कलर ऑप्शन दिए गए है।

Battery :-

टेक्नो के इस फोन में बटेर बहुत ही जबरदस्त रहने वाली है क्युकी इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गयी है एवं साथ में इस बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने हेतु 70W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो की 50% चार्ज 19 मिनट के अंदर और 100% चार्ज सिर्फ 50 मिनट में कर देता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Price :-

टेक्नो Pova 6 Pro 5G के इस फोन का बेस प्राइस लगभग 17,999 रुपये रहने वाला है एवं साथ ही 4,999 Rs. प्राइस का फ्री स्पीकर भी गिफ्ट के रूप में मिल सकता है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !