Tecno 5G Mobile : Tecno CAMON 30 5G फोन हुआ लॉन्च ! जाने क्या है प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Tecno CAMON 30 5G : टेक कंपनी Tecno CAMON 30 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है जिसकी स्पेशल लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये रखी गयी है। इस फ़ोन में 100MP का OIS Camera , 50MP ऑटो फोकस Eye Tracking Selfie Camera जैसे टेक फीचर इस फ़ोन में मिल रहे है। अन्य क्या फीचर इस फ़ोन में दिए गए है इन सब के बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है। कस्टमर्स इस फ़ोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकता है।

Tecno CAMON 30 5G Phone
Tecno CAMON 30 5G Phone

Tecno CAMON 30 5G Specifications :

Display –

टेक्नो के इस फ़ोन में 6.78 inch की LTPS AMOLED Display , 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस,120Hz Refresh रेट, 10 बिट कलर डेप्थ, 1.07 बिलियन ट्रू color डिस्प्ले दी गयी है।

Camera –

टेक्नो Camon 30 5G फ़ोन में Rear Camera 100MP OIS Main Camera ,Front Camera 50MP Auto Focus Eye ट्रैकिंग कैमरा दिया है। Multi Template Shooting सपोर्ट मिलता है।

Processor –

इस फ़ोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु इसमें MediaTek Dimensity 7020 Chipset दिया है। इस फ़ोन में Operating System HiOS 14.0 जो की Android 14 पर बेस्ड है। इस फ़ोन में OS upgrade 3 वर्ष और सिक्योरिटी Updates भी 3 वर्ष के लिए मिलने वाली है।

RAM & Storage –

इस फ़ोन में RAM 8GB / 12GB और स्टोरेज 256GB / 512GB के साथ आता है।

Colors –

कंपनी ने इस फ़ोन को 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया हैं –

  • Uyuni Salt White
  • Iceland Basaltic Dark

Battery –

टेक्नो के इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी 70W Super Flash Charger दिया है। इस फ़ोन को 50% चार्ज होने में केवल 19 मिनट लगते है।

Price :-

8GB + 256GB वाले वैरियंट को 22999 रुपये और 12GB + 512GB वाले वैरिएंट को 26999 रुपये की प्राइस में खरीद सकते है। बैंक कार्ड के ऑफर के साथ इसे 3000 रुपये की कम प्राइस में इस फ़ोन को खरीद सकते है।

वैरियंट मूल कीमत (INR) बैंक कार्ड ऑफर के बाद कीमत (INR)
8GB + 256GB 22,999 19,999
12GB + 512GB 26,999 23,999

 

Check Price & Offers On Amazon 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version