SSC CHSL Vacancy 2024 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने CHSL के लगभग 3712 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

SSC CHSL Vacancy 2024 : स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा CHSL के लगभग 3712 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे योग्य अभ्यर्थी जल्दी से अप्लाई कर सकते है। इस पोस्ट में भर्ती से जुडी जानकारी दी गयी है।

SSC CHSL Vacancy 2024
SSC CHSL Vacancy 2024

SSC CHSL Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 08/04/2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 07/05/2024 (23:00)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय – 08/05/2024 (23:00)

आवदेन पत्र भरते समय हई त्रुटि को सही करने हेतु तिथि :- 10-05-2024 to 11-05-2024 (23:00)

आयु सीमा :- 21 से 27 वर्ष

आयु सीमा में छूट :-

संख्या श्रेणी आयु सीमा में छूट
01 SC/ST 5 वर्ष
02 OBC 3 वर्ष
03 PwBD (अनारक्षित) 10 वर्ष
04 PwBD (OBC) 13 वर्ष
05 PwBD (SC/ST) 15 वर्ष

 

परीक्षा का कार्यक्रम :-

टियर -1 ( कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम ) – जून, जुलाई 2024

Pay Scale :-

पदनाम पे स्तर वेतन संवर्धन
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) 2 Rs. 19,900-63,200
Data Entry Operator (DEO) 4 Rs. 25,500-81,100
Data Entry Operator (DEO) 5 Rs. 29,200-92,300
Data Entry Operator, Grade „A‟ 4 Rs. 25,500-81,100

 

SSC CHSL Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता :-

पदनाम शैक्षणिक योग्यता
Data Entry Operator (DEO)/ DEO Grade ‘A’ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से विज्ञान स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिसमें गणित विषय अनिवार्य है।
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है
Data Entry Operator (DEO)/ DEO Grade ‘A’ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से(उक्त अनुभाग में निर्दिष्ट विभाग/ मंत्रालय के अलावा DEO) उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या उसके समकक्ष।
उम्मीदवार जो अपनी 12 वीं कक्षा में उपस्थित हुए हैं वे पात्र हैं, पर उन्हें अपनी योग्यता को प्रमाणित करने के लिए उन्हें अंतिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित करना होगा।

SSC CHSL Vacancy 2024 आवेदन शुल्क :-

  • इस भर्ती में शामिल होने हेतु उमीदवार को आवेदन शुल्क 100/- रुपये (केवल एक सौ रुपये) देना होगा।
  • इस भर्ती में शामिल होने हेतु महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
  • इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन शुल्क का भुगतान हेतु भीम UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रूपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
SSC CHSL Vacancy 2024 Official Notification :- Click Here
Apply Link :- Click Here

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !