Shamar Joseph : ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के दुसरे मैच में जीत के हीरो रहे मात्र 24 वर्षीय खिलाडी Shamar Joseph ने अपने डेब्यू मैच की शरुवात में ही शानदार प्रदर्शन कर अपनी विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हार का रास्ता दिखा दिया और सीरीज को 1 – 1 से बराबर कर दिया। 27 साल बाद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया की अपनी धरती पर हराया है। मैच के हीरो रहे शमर जोसफ ने महज 12 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये और वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाई।बता दे 24 साल के शमर जोसफ के लिए यह डेब्यू सीरीज थी।
कौन है Shamar Joseph :-
Shamar Joseph का जन्म 31 अगस्त 1999 को कैरिबियाई देश के एक लगभग 400 आबादी वाला गांव बाराकारा से है। ये ऐसे गांव में पले बढे है जहा पर नई एम्स्टर्डम के बंदरगाह शहर से नाव द्वारा गांव पहुंचने में महज दो दिन लग जाते है। इनके गांव में न ही कोई मोबाइल की सुविधा और न ही इंटरनेट जैसी सुविधा वहाँ पर थी।
Shamar Joseph गुयाना के एक क्रिकेटर है जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट गुयाना के लिए एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए खेलते है।
शमर जोसेफ का संघर्ष:-
शमर जोसफ क्रिकेट डेब्यू मैच से पहले सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। इनकी लाइफ में बहुत ही संघर्ष भरी रही है , ये रोज सुरक्षा गार्ड की जॉब करने के साथ -साथ मजदूरी भी किया करते थे। मौत तक का सामना इन्होने अपनी जिंदगी में किया है , क्योंकि की सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने से पहले शमर जोसफ अपने पिता के साथ लोंगिग का काम किया करते थे। एक दिन पेड़ गिरने के कारन मौत के मुँह से वापस लोटे थे।
क्रिकेटर के रूप में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत :-
शमर जोसफ ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 17 जनवरी 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में एडिलेड ओवल में अपना डेब्यू की शुरुआत की। 24 वर्षीय शमर जोसफ दाये हाथ के तेज गेंदबाज है।
समर जोसफ न अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर एक विकेट भी लिया ,इन्होने ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना पहला शिकार बनाया और स्टीव स्मिथ को महज 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इन्होने अपने पहले डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले 10 वें खिलाडी बन गए है। 28 जनवरी 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मैच में 12 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट हासिल किये। इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम ने 8 रनो से जीत हासिल की। शमर जोसफ पूरे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर Player Of The Series के लिए चुने गए।