Sculptor Arun Yogiraj: प्रभु श्री रामलला के मूर्तिकार अरुण योगिराज बायोग्राफी

इस लेख में Sculptor Arun Yogiraj  के बारे में बताया हैं । उन्हें कौन से पुरस्कार दिए गए हैं, अरुण योगिराज के द्वारा ही प्रभु श्री रामलला जी की बाल प्रतिमा को रूप दिया हैं। उनकी पत्नी विजेता ने बताया है कि जब से अरुण को रामलला कि मूर्ति बनाने का काम मिला हैं तब से उन्होंने बच्चों की लगभग 2000 फोटो को डाउनलोड किया एवं छोटे बच्चों को ऑब्ज़र्व किया।

Sculptor Arun Yogiraj
Arun Yogiraj

 

 

कौन है मूर्तिकार अरुण योगीराज जी?

  • Sculptor Arun Yogiraj जिन्होंने “प्रभु श्री रामलला की बाल प्रतिमा” का रूप दिया है ,इनका जन्म 1983 में हुआ।अरुण योगीराज अग्रहारा, मैसूर (कर्नाटक) के रहने वाले हैं।ये मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढियों के वंश से है जो कि प्रतिष्ठित मूर्तिकार है।
  • इनके पिता बी एस योगीराज कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार थे।
  • इनके दादा बसवन्ना शिल्पी मैसूर राजघराने के प्रमुख शिल्पकार थे।
  • ये अपने पिता बी एस योगीराज एवं दादा बसवन्ना शिल्पी से बहुत प्रभावित थे।
  • इनकी पत्नी का नाम विजेता है एवं सूर्यप्रकाश योगीराज भाई हैं।
  • मूर्तिकार अरुण योगीराज ने सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की प्रतिमा बनायीं है ,जिसे सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के पीछे की छतरी में स्थापित किये गया था।अरुण योगीराज ने प्रधानमंत्री जी को एससी बोस की दो फीट ऊंची प्रतिमा भी उपहार में दे चुके हैं।
  • ये 21 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा मैसूर जिले के चुनचनकट्टे के लिए, केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा, संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की 15 फीट ऊंची प्रतिमा, मैसूर में स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद अमृतशिला प्रतिमा , इत्यादि मूर्ति अपनी देख रेख में बना चुके हैं।

शिक्षा एवं कैरियर-

  • अरुण योगीराज ने मैसूरु यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की।
  • इन्होने एमबीए करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में काम किया।
  • इन्होने प्राइवेट सेक्टर में काम करने के कुछ समय बाद मूर्ति बनाने का पुश्तैनी काम 2008 में शुरू किया।

अरुण योगीराज को कौन -कौन से पुरस्कार प्राप्त हुए हैं ?

  • भारत सरकार द्वारा इन्हें साउथ जोन यंग टैलेंटआर्टिस्टअवार्ड से 2014 में समान्नित किया गया।
  • 2020 में मैसूर जिला प्रशासन द्वारा नलवाड़ी पुरस्कार दिया गया।
  • 2021 में कर्नाटक शिल्प परिषद द्वारा मानद सदस्य्ता
  • कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं।
  • मैसूर जिला प्राधिकरण द्वारा राज्योत्सव पुरस्कार
  • Arun yogiraj ko मूर्तिकार संघ द्वारा शिल्पा कौस्तुभा सम्मान इत्यादि।

2 thoughts on “Sculptor Arun Yogiraj: प्रभु श्री रामलला के मूर्तिकार अरुण योगिराज बायोग्राफी”

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !