Samsung M55 5G Smartphone : सैमसंग अपना नया फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह फोन M सीरीज का Samsung M55 है जो की 8 April को लॉन्च हो रहा है। जिसमे आपको 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, अच्छी खासी बैटरी और भी बहुत कुछ जो की इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।
Samsung M55 5G Smartphone Specifications :
Processor –
Samsung M55 Smartphone में बेहतरीन गेमिंग और परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 7 Gen 1 का चिपसेट दिया गया है।
Camera –
Samsung के इस फोन में Selfie Camera 50MP और Rear Camera में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP OIS वाइड एंगल कैमरा, 2MP का Macro Camera दिया गया है। Rear Camera में Auto Focus का फीचर मिलता है जबकि Front Camera में Auto Focus का ऑप्शन नहीं मिलता है।
Display –
इस फोन में 16.95 cm की FHD डिस्प्ले + sAMOLED + 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 1000 nits का ब्राइटनेस दिया गया है।
Battery –
इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Colors –
इसे 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है लाइट ग्रीन और डेनिम ब्लैक।
RAM & Storage –
इस फोन में RAM 8GB और स्टोरेज हेतु ROM 128GB , 256GB के ऑप्शन मिलते है। इस फोन में External Storage Support MicroSD Upto 1TB का सपोर्ट मिलता है।
Price –
सैमसंग के इस फोन के प्राइस की बात करे तो 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की प्राइस 26,999 रुपये है तो वही 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की प्राइस 29,999 रुपये है ।
Network & Connectivity –
सैमसंग के इस फोन में Dual Nano Sim का ऑप्शन मिलता है जिसमे से Sim Slot Type – Sim1 + हाइब्रिड ( Sim2 or Micro SD ) का ऑप्शन मिलता है। इस फोन में USB Type – C, GPS, Wi-Fi, Bluetooth, NFC इत्यादि का सपोर्ट मिलता है।
Check Prize On Amazon – Click here