Samsung Galaxy F55 5G Phone Price & Specifications : सैमसंग कंपनी ने क्लासी वेगन लैदर बैक कवर के साथ लॉन्च किया गैलेक्सी F55 5G शानदार फोन

Samsung Galaxy F55 5G Phone : सैमसंग टेक कंपनी आज यानि 27 मई को Samsung Galaxy F55 5G फोन लॉन्च कर दिया है , जिसका बेस प्राइस कंपनी ने 24,999 रुपये (With Offer) रखा है। इस फोन में 50MP का Rear Main Camera और 50MP का ही Selfie Camera जैसे टेक फीचर मिलने वाले है। अन्य क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन्स है ये सब इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

Samsung Galaxy F55 5G Phone
Samsung Galaxy F55 5G Phone

Samsung Galaxy F55 5G Phone Specifications :-

Camera –

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G फोन में Rear Main Camera 50MP OIS + VDIS कैमरा + 8MP का Ultra Wide Camera + 2MP Macro Camera दिया गया है। Rear Camera से वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।
Selfie Camera – सैमसंग के इस फोन Front Camera 50 MP का दिया गया है और फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो 4K @ 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

Display –

सैमसंग गैलेक्सी के इस फ़ोन में 6.7″ (16.95 cm  फुल रेक्टेंगल शेप / 16.66cm राउंडेड कॉर्नर्स ) Display दी है। अगर इस फ़ोन के Resolution की बात करे तो यह 1080×2400 FHD + AMOLED Plus डिस्प्ले है और Main डिस्प्ले के कलर डेप्थ 16 M दिया है। इस फ़ोन में Maximum Refresh Rate 120 Hz और 1000 पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

Processor –

Samsung Galaxy F55 5G Phone के परफॉमेंस हेतु क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen 1 का चिपसेट दिया है। अगर इस फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो One UI 6.1 है जो की Android 14 पर बेस्ड है। इस फ़ोन में यूजर्स को 4 वर्ष के लिए OS Updates और 5 वर्ष के लिए Security Updates मिलने वाले है।

Battery –

सैमसंग के इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी और 45W का चार्जर सपोर्ट मिलता है। USB Type -C पोर्ट दिया है। यूजर्स को सैमसंग फ़ोन का एडेप्टर अलग से लेने की आवश्यकता होगी।

RAM & Storage –

कंपनी ने इस फ़ोन में RAM 8GB और 12GB ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है तथा स्टोरेज (ROM) 128GB और 256GB ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

Network & Connectivity –

इस फ़ोन में यूजर्स को ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलता है जिसमे से Sim -2 हाइब्रिड ( SIM Or MicroSD ) का ऑप्शन दिया है। साथ ही इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो USB Type C डाटा केबल , Bluetooth v5.2 , NFC का सपोर्ट मिलता है , डायरेक्ट Wi -FI का सपोर्ट मिलता है।

Colors –

इस फ़ोन में 2 कलर ऑप्शन मिलते है –

  • Apricot Crush
  • Raisin Black

Samsung Galaxy F55 5G Phone Price :-

वेरिएंट मूल्य (INR) बैंक कार्ड ऑफर (INR) अंतिम कीमत (INR)
8GB + 128GB 26,999 2000 24,999
8GB + 256GB 29,999 2000 27,999
12GB + 256GB 32,999 2000 30,999

 

Samsung Galaxy F55 5G Phone के अन्य फीचर की बात करे तो इस फ़ोन में लगभग 180g वजन, ऑडियो हेतु स्टीरियो स्पीकर्स जैसे टेक फीचर दिए है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !