RSMSSB जयपुर राजस्थान ने पशु परिचर(Animal Attendant) के लिए 5934 सीट पर निकली वैकेंसी देखें पूरी जानकारी-

राजस्थान सरकार के पशुपालक विभाग के लिए जो आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2023 में शुरू होकर नवंबर 2023 में आवेदन बंद कर दिए गए थे, एक बार फिर से RSMSSB बोर्ड- जयपुर( राजस्थान) द्वारा 5934 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू किये है।आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB)

पदनाम:-पशु परिचर(Animal attendant)

कुल रिक्तियां :- 5934

  • गैर अनुसूचित क्षेत्र:-5281
  • अनुसुचित क्षेत्र:-653

महत्वपूर्ण तिथि:-

आवेदन शूरू :- 19 जनवरी 2024

अंतिम तिथि :- 17 फरवरी 2024

एनिमल अटेंडेंट फॉर्म भरने हेतु फीस क्या लगेगी?

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु-600 रुपये
  • राजस्थान के गैर क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु-400 रुपये
  • सभी दिव्यांगजनो हेतु – 400 रुपये
  • परीक्षा शुल्क एक बार पंजीकरण के आधार पर रहेगा।
  • पूर्व में एक बार पंजीकरण शुल्क जमा करवा चुके छात्रों को दुबारा शुल्क नहीं देना होगा।

शैक्षणिक योग्यता :-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक(10वीं) और उसके समतुल्य परीक्षा।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
आयु सीमा :-
  • न्यूनतम आयु सीमा:- 18वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा:- 40वर्ष

आयु में किसको कितनी मिलेगी छूट?

  • अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को ,जो राजस्थान के मूल निवासी है 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी।
  • अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को ,जो राजस्थान के मूल निवासी है 10 साल की छूट दी जाएगी।
  • विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं होगी।
  • राजस्थान के अन्य आरक्षित वर्गो को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतमआयु सीमा में छूट दी गई है।

 

वेतन:-

 

  • 7वें वेतन आयोग के अनुसार पशु परिचर का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी,दस्तावेज़ सत्यापनके बाद फाइनल मेरिट एवं मेडिकल होगा।
महत्वपूर्ण दस्त्तावेज:-
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट।
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट।
  • नवीनतम फोटो सफेद या हल्के बैकग्राउंड के साथ जेपीईजी प्रारूप में आकार 3.5 सेमी x 4.5 सेमी और न्यूनतम पिक्सेल 240 x 320 अधिकतम पिक्सेल 480 x 640 होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर काले या गहरे नीले रंग के पेन से होना चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि।
परीक्षा पैटर्न:-
  • प्रश्नों की कुल संख्या:-150

भाग-अ :- 105 सवाल          भाग-ब :- 45 सवाल

  • कुल अंक:- 105+45=150
  • परीक्षा अवधि:- 3 घंटे
  • गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा।
  • प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।

आवेदन RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट (https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ )पर क्लिक करें।

5 thoughts on “RSMSSB जयपुर राजस्थान ने पशु परिचर(Animal Attendant) के लिए 5934 सीट पर निकली वैकेंसी देखें पूरी जानकारी-”

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !