RRB Technicians Recruitments 2024: हल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने बेरोजगार युवाओ को दिया बड़ा तोहफा , कुल 9144 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य उम्मीदवार जल्दी से अप्लाई कर सकते है। आज यानि 9.03.2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
RRB Technicians की महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 09.03.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 08.04.2024 (23:59 hours)
संशोधन शुल्क के भुगतान के साथ आवेदन पत्र में सुधार हेतु संसोधन विंडो की तिथियां :- 09.04.2024 to 18.04.02024
Note:- [ ‘खाता बनाएं’ (Create an Account)फॉर्म में भरे गए विवरण और चुने गए RRB को संशोधित नहीं किया जा सकता है। ]
निचे दी गयी तालिका में उल्लेखित निम्नलिखित पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है –
- पद – तकनीशियन ग्रेड -1 सिग्नल, वेतन :- 7वें CPC लेवल – 5 में प्रारंभिक वेतन 29200 रुपये होगी।
- पद – तकनीशियन ग्रेड -3, वेतन :- 7वें CPC लेवल – 2 में प्रारंभिक वेतन 19900 रुपये होगी।
आयु सीमा:-
RRB Technician भर्ती में आयु सीमा 01-07-2024 के अनुसार:-
- तकनीशियन ग्रेड -1 :- 18-36 वर्ष
- तकनीशियन ग्रेड -3 :- 18-33 वर्ष
RRB Technician Recruitment कुल रिक्तियां:- कुल 9144 पदों पर भर्ती
- तकनीशियन ग्रेड -1 सिग्नल :- 1092 पद
- तकनीशियन ग्रेड -3 :- 8052 पद
RRB Technician Recruitment आयु सीमा में छूट :-
RRB Technician Recruitment तालिका 1 : तकनीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के लिए ( 7वें CPC के तहत वेतन स्तर 5 )
( छूट आयु समूह – 18 से 36 वर्ष )
- SC और ST उम्मीदवार :- 5 वर्ष
- OBC (Non-Creamy Layer) उम्मीदवार :- 3 वर्ष
- .एक्स-सर्विसमैन अभ्यर्थी जिन्होंने सत्यापन के बाद छह महीने से अधिक की सेवा पूरी कर ली हो –
एक्स-सर्विसमैन ( UR & EWS ) को 3 वर्ष ( आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद )
एक्स- सर्विसमैन ( OBC NCL ) को 6 वर्ष ( आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद )
एक्स- सर्विसमैन ( SC & ST ) को 8 वर्ष ( आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद ) - बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD ) हेतु :-
PwBD ( UR & EWS ) – 10 वर्ष
PwBD (OBC NCL ) – 13 वर्ष
PwBD ( SC & ST ) – 15 वर्ष - वे अभ्यर्थी जो रेलवे में ग्रुप ‘ C ‘ और पूर्व ग्रुप ‘ D ‘ रेलवे स्टाफ में न्यूनतम 3 साल की सेवा के साथ – साथ निरंतर या अलग – अलग समय में न्यनतम 3 साल की सेवा के साथ सेवारत है उनकी आयु सीमा में छूट इस प्रकार है :-
UR & EWS – 40 साल की उम्र
OBC NCL – 43 साल की उम्र
SC & ST – 45 साल की उम्र - उमीदवार जो रेलवे संगठन के अर्ध – प्रशासनिक कार्यालयों जैसे रेलवे कैंटीन, सहकारी समितियों और संस्थानों में काम कर रहे हैं – को
प्रदान की गयी सेवा की अवधि तक या 5 वर्ष जो भी कम हो
RRB Technician Recruitment तालिका 2 : तकनीशियन ग्रेड-3 के लिए ( 7वें CPC के तहत वेतन स्तर 2 )
( छूट आयु समूह – 18 से 33 वर्ष )
- SC और ST उम्मीदवार :- 5 वर्ष
- OBC (Non-Creamy Layer) उम्मीदवार :- 3 वर्ष
- .एक्स-सर्विसमैन अभ्यर्थी जिन्होंने सत्यापन के बाद छह महीने से अधिक की सेवा पूरी कर ली हो –
एक्स-सर्विसमैन ( UR & EWS ) को 3 वर्ष ( आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद )
एक्स- सर्विसमैन ( OBC NCL ) को 6 वर्ष ( आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद )
एक्स- सर्विसमैन ( SC & ST ) को 8 वर्ष ( आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद ) - बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD ) हेतु :-
PwBD ( UR & EWS ) – 10 वर्ष
PwBD (OBC NCL ) – 13 वर्ष
PwBD ( SC & ST ) – 15 वर्ष - वे अभ्यर्थी जो रेलवे में ग्रुप ‘ C ‘ और पूर्व ग्रुप ‘ D ‘ रेलवे स्टाफ में न्यूनतम 3 साल की सेवा के साथ – साथ निरंतर या अलग – अलग समय में न्यनतम 3 साल की सेवा के साथ सेवारत है उनकी आयु सीमा में छूट इस प्रकार है :-
UR & EWS – 40 साल की उम्र
OBC NCL – 43 साल की उम्र
SC & ST – 45 साल की उम्र - उमीदवार जो रेलवे संगठन के अर्ध – प्रशासनिक कार्यालयों जैसे रेलवे कैंटीन, सहकारी समितियों और संस्थानों में काम कर रहे हैं – को
प्रदान की गयी सेवा की अवधि तक या 5 वर्ष जो भी कम हो - महिला उम्मीदवार जो विधवा हैं, तलाकशुदा है या न्यायिक रूप से पति से अलग है लेकिन पुनर्विवाह नहीं किया है इन सब हेतु आयु सीमा में छूट इस प्रकार है :-
UR & EWS- 35 साल की उम्र
OBC NCL – 38 साल की उम्र
SC & ST – 40 साल की उम्र - कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिस जो उस पद के लिए आवेदन कर रहे है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता ITI / कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिस है उनके लिए :-
प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के तहत उनके द्वारा किये गए प्रशिक्षु प्रशिक्षण की सीमा तक छूट दी जाएगी। ( अधिकतम 3 वर्ष ) - कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिस जो 25 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले, प्रशिक्षुता अधिनियम के तहत अपनी प्रशिक्षुता शुरू कर दी है हेतु :-
UR & EWS – 35 साल की उम्र
OBC NCL – 38 साल की उम्र
SC & ST – 40 साल की उम्र
RRB Technician Recruitment नकारात्मक अंकन: CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में नकारात्मक अंकन (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक) होगा।
For Detail Notification :- Click Here
Note :- आवेदक फॉर्म अप्लाई करने से पहले डिटेल्ड नोटिफिकेशन पढ़कर ही अप्लाई करे।
Great job!