RPSC APO Recruitment 2024 : APO (Assistant Prosecution Officer) यानि सहायक अभियोजन अधिकारी के 181 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पदों की संख्या अस्थाई रहेगी, पदों की संख्या घटाई या बधाई जा सकती है।
RPSC APO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 14.03.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 12.04.2024
आयु सीमा:-
APO भर्ती हेतु दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आयु सीमा में छूट :-
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिक पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित पुरुष उम्मीदवार को अधिकतम 5 साल की छूट देय होगी।
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिक पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवार को अधिकतम 10 साल की छूट देय होगी।
- सामान्य वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवार को अधिकतम 5 साल की छूट देय होगी।
- विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
- Degree in law (professional) or integrated law course from a university established by law India.( लॉ इंडिया द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री (पेशेवर) या एकीकृत कानून पाठ्यक्रम होना अनिवार्य है। )
- Working knowledge of Hindi Written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani dialects and social customs of Rajasthan.(देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी बोलियों और राजस्थान के सामाजिक रीति-रिवाजों का ज्ञान आवश्यक है। )
पे मैट्रिक्स लेवल:-
APO भर्ती का पे मैट्रिक्स लेवल L-II ( ग्रेड पे – 4200 /- )
RPSC APO Recruitment परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम :-
- RPSC APO Recruitment : यह प्रतियोगी परीक्षा दो चरणों में प्रारंभिक परीक्षा व मुख्या परीक्षा के रूप में संबंधित सेवा नियमो के Schedule – II के अनुसार ली जाएगी। मुख्या परीक्षा में प्रवेश दिए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या का पंद्रह गुना होगी किन्तु उक्त रेंज में उन समस्त अभ्यर्थियों को , जिन्होंने वही अंक अर्जित किये हो जो निम्नतर रेंज के लिए आयोग द्वारा नियत किये जाये, प्राप्तकर्ता को मुख्या परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। परन्तु यदि आयोग की यह राय हो कि मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए साधारण मानदंड के आधार प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो आयोग द्वारा सम्बंधित सेवा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रारम्भि परीक्षा की योजना के सम्बन्ध में आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
- Paper-1 सब्जेक्ट से सम्बंधित लॉ के बारे में पूछा जायेगा जो की 300 मार्क्स एवं 3 Hour का पेपर होगा।
- Paper-2 भाषा से सम्बंधित होगा जिसमे सामान्य हिंदी 50 मार्क्स और सामान्य अंग्रेजी 50 मार्क्स की रहेगी।
आवेदन प्रक्रिया :-
- RPSC APO Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध apply online link को click कर अथवा SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन Apps में उपलब्ध Recruitment पोर्टल का चयन कर one Time registration (OTR) करना होगा।
- जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चूका है , वे अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन apps में Recruitment पोर्टल का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- For Official Notification :- Click Here
1 thought on “RPSC APO Recruitment 2024 : APO के कुल 181 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी”