RPSC AO Recruitment 2024 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान में कृषि अधिकारी ( Agriculture Officer ) के कुल 25 पदों पर अधिसूचना जारी की है जिसमे एलिजिबल कंडीडेट अप्लाई कर सकते है। पद स्थायी है लेकिन आयोग द्वारा पदों में वृद्धि या कमी की जा सकती है।
RPSC AO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 07.03.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 05.04.2024 रात्रि 12.00 बजे तक अप्लाई कर सकते है।
आयु सीमा:-
RPSC AO ( Agriculture Officer) भर्ती हेतु दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आयु सीमा में छूट :-
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिक पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित पुरुष उम्मीदवार को अधिकतम 5 साल की छूट देय होगी।
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिक पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवार को अधिकतम 10 साल की छूट देय होगी।
- सामान्य वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवार को अधिकतम 5 साल की छूट देय होगी।
- विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
- M.Sc. (Agriculture) or M.Sc. (Horticulture) of a established by law in India.[ एमएससी (कृषि) या एम.एससी. (बागवानी) भारत में कानून द्वारा स्थापित होना अनिवार्य है। ]
- Working knowledge of Hindi Written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthan Culture. [देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। ]
पे मैट्रिक्स लेवल:-
AO भर्ती का पे मैट्रिक्स लेवल L-14 ( ग्रेड पे – 5400 /- )
Scheme of examination for the post of Agriculture Officer ( कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षा की योजना ) :-
- Part-A में राजस्थान के सामान्य ज्ञान विषय के बारे में पूछा जायेगा जहाँ प्रश्नो की संख्या 40 होगी और 40 अंक के होंगे।
- Part-B में Concerned Subject के 110 प्रश्न 110 अंक के होंगे यानि कुल प्रश्नो की संख्या 150 होगी और कुल अंक 150 होंगे जिसमे समय सिमा 2.30 Hours होगी।
- प्रतियोगी परीक्षा में 150 अंक और 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। ( the competitive examination shall carry 150 marks and 150 questions of Multiple Choice Type questions. )
- इसमें एक पेपर होगा। (There shall be one paper.)
- उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे। ( Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one- third of the marks prescribed for that particular question shall be deducted.)
आवेदन प्रक्रिया :-
- RPSC AO Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध apply online link को click कर अथवा SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन Apps में उपलब्ध Recruitment पोर्टल का चयन कर one Time registration (OTR) करना होगा।
- जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चूका है , वे अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन apps में Recruitment पोर्टल का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- For Detail Notification :- Click Here
1 thought on “RPSC AO Recruitment 2024 : राजस्थान में कृषि अधिकारी ( Agriculture Officer ) के कुल 25 पदों पर अधिसूचना जारी”