Redmi 13 5G Phone Price & Specifications : रेडमी ने लॉन्च किया अपना नया फोन ! जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 13 5G Phone : टेक कंपनी रेडमी ने हाल ही में अपना नया फोन Redmi 13 5G फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें 108 MP का प्रो-ग्रेड कैमरा विथ रिंग फ़्लैश लाइट दिया है, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 33W टर्बो चार्ज दिया है। अन्य और भी बहुत से फीचर इस फोन में दिए गए है जिनके बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

Redmi 13 5G Phone
              Redmi 13 5G Phone

Redmi 13 5G phone Specifications :

Camera :

टेक कंपनी Redmi 13 5G फोन में रियर कैमरा 108MP , 2MP मैक्रो कैमरा & 2MP मैक्रो लेंस और साथ ही डायनामिक रिंग फ़्लैश लाइट दी गयी है। वही फ्रंट कैमरा की बात करे तो यह 13MP का दिया गया है।

Processor :

कंपनी ने इस फ़ोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 4Gen 2 AE का चिपसेट दिया है। इस फ़ोन का Operating System एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। इस फ़ोन में कस्टमर्स को 2 वर्ष के लिए एंड्राइड अपडेट्स और 4 वर्ष के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने वाले है।

Display :

रेडमी के इस फ़ोन में 6.79 इंच की FHD + Display , रिफ्रेश रेट 120Hz, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

Battery :

इस फ़ोन में कंपनी ने 5030mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है और चार्जिंग हेतु USB टाइप – C पोर्ट दिया गया है।

RAM & Storage :

कंपनी ने इस फ़ोन में RAM 6GB / 8GB और Storage 128GB ऑप्शन के साथ दिया गया है।

Colors:

कंपनी ने इस फ़ोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है –

  • Black Diamond
  • Hawaiian Blue
  • Orchid Pink

Network & Connectivity :

यह फ़ोन ड्यूल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और साथ ही second सिम स्लॉट हाइब्रिड दिया है जिसमे या तो एक सिम या MicroSD कार्ड डाल सकते है। साथ इस फ़ोन में 3.5mm हेडफोन जेक का ऑप्शन भी दिया गया है।

Redmi 13 5G Phone Price :

Redmi 13 5G Phone : रेडमी कंपनी ने इस फ़ोन को 8GB + 128GB वाले वेरिएंट को 15,499 रुपये और 6GB + 128GB वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version