Realme P1 New Varient 5G : रियलमी कंपनी ने भारतीय बाजार में रियलमी P1 न्यू वैरिएंट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है जो की मिड रेंज में होने वाले है। रियलमी P1 और रियलमी P1 प्रो को एक न्यू RAM और स्टोरेज (ROM) के साथ लॉन्च किया है। अगर इसके Base Price की बात करे तो 15999 रुपये रखी गयी है जिसे बैंक ऑफर्स के साथ और कम प्राइस में ख़रीदा जा सकता है।
Realme P1 New Varient 5G स्पेस्फिकेशन्स :-
Realme P1 New Varient 5G डिस्प्ले –
रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच (16.94cm) की डिस्प्ले दी गयी है जो FHD + अमोलेड डिस्प्ले है। इस फ़ोन में रिफ्रेश रेट 120 Hz , पिक्सेल डेंसिटी 395 PPi, रेसुलेशन 1080x2400Px और 600 निट्स की ब्राइटनेस दी गयी है।
कैमरा –
इस फ़ोन में पीछे की साइड ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमे Main Camera 50MP , प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) 2MP LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है। इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा (Front Camera)16MP दिया गया है। इस फ़ोन में वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी मिलता है।
बैटरी –
रियलमी के इस फ़ोन 5000mAh की बैटरी और USB Type C 45W का Supervooc चार्जर दिया गया है। फ़ोन को 50 परसेंट चार्ज होने में केवल 27 मिनट्स लगते है।
प्रोसेसर –
इस फ़ोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु MediaTek Dimensity 7050 (6nm) का चिपसेट दिया गया है। इस फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वर्ज़न 14 पर बेस्ड है।
रैम और स्टोरेज –
इस फ़ोन में RAM 6GB / 8GB LPDDR4X टाइप और Storage 128GB / 256GB ऑप्शन के साथ मिलती है। इस फ़ोन में स्टोरेज टाइप UFS 3.1 मिलता है और USB OTG भी सपोर्ट करता है।
नेटवर्क & कनेक्टिविटी –
- इस फ़ोन में दोनों सिम स्लॉट 5G है। इस फ़ोन के दोनों स्लॉट में नैनो सिम डाल सकते है या फिर एक सिम और एक MicroSD चिप डाल सकते है।
- WiFi – Yes (WiFi 5)
- Bluetooth – 5.2
- NFC – No
कलर्स –
Realme P1 New Varient 5G फ़ोन को 2 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है –
- Peacock Green
- Phoenix Green
मल्टीमीडिया –
इस फ़ोन में Stereo Speakers मिलते है और साथ ही 3.5 mm ऑडियो जैक का ऑप्शन दिया गया है।
Realme P1 New Varient 5G Price –
रियलमी P1 न्यू वैरिएंट के प्राइस की बात करे तो इसमें 3 अलग – अलग प्राइस देखने को मिलते है –
- 6GB + 128GB – 15,999 Rs.
- 8GB + 128GB – 16,999 Rs.
- 8GB + 256GB – 18,999 Rs.