Realme NARZO N65 5G Phone : टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में नया मिड रेंज फ़ोन नारजो N65 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है। जिसमे आपको 5000mAh की बैटरी, 50MP Camera, इत्यादि ये सब टेक फीचर दिए गए है। अन्य क्या फीचर दिए गए है इस ब्लॉग पोस्ट में बतया गया है। इस मोबाइल की ऑनलाइन सेल 31 मार्च को 12 बजे से शुरू होकर 4 जून तक चलने वाली है।
Realme NARZO N65 5G Phone Specifications :-
Camera –
Realme NARZO N65 5G Phone जो की एक मिड रेंज फ़ोन है इसमें Rear Camera 50MP का AI कैमरा दिया है। वही फ्रंट कैमरा 8MP का दिया है।
Display –
रियलमी नारजो के इस फ़ोन में 6.67 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले , 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
Processor –
इस फ़ोन की शानदार परफॉर्मेंस हेतु इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset दिया है। इस फ़ोन के AnTuTu स्कोर की बात करे तो 409K आता है जो की इसकी अच्छी परफॉर्मेंस को बताता है। इस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम UI 5.0 दिया है जो की Android 14 पर बेस्ड आता है।
Battery –
रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 15W का फास्ट चार्जर और USB टाइप – C पोर्ट दिया गया है।
RAM & Storage –
Realme NARZO N65 5G के इस फ़ोन में RAM 4GB / 6GB और 128GB स्टोरेज ( ROM ) दिया है। और साथ ही 6GB Vertual RAM दी गयी है।
Colors –
कंपनी ने इस फ़ोन को 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है-
Network & Connectivity –
इस फ़ोन को कंपनी ने 5G ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई नेटवर्क ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
Realme NARZO N65 5G Phone Price –
वेरिएंट | कीमत (रुपए में) |
---|---|
4GB + 128GB | 10,499 |
6GB + 128GB | 11,499 |
अन्य फीचर्स –
Realme NARZO N65 5G Phone 7.89 mm अल्ट्रा स्लिम और 190 ग्राम वजन के साथ लॉन्च किया है। IP54 वाटर प्रोटेक्शन , एयर गेस्टर ( Air Gesture ) , राइडिंग मोड इत्यादि अन्य फीचर भी दिए है।