Realme Narzo 70 Pro 5g Processor, Price & full specifications : Realme Narzo 70 Pro 5G आज 19 मार्च को हो गया है लॉन्च, जाने इसके प्राइस, प्रोसेसर और फुल स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 70 Pro 5g : Realme Narzo 70 Pro 5G आज 19 मार्च को भारतीय बाजार में इस धमाकेदार फ़ोन को Launch कर दिया है। इस फ़ोन का Processor Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसे यूजर्स को स्मूथ चलने के साथ बेटर परफॉर्मेंस देने वाला है। इस फ़ोन में Sony का IMX890 OIS Camera इस फ़ोन में मिलता है। इस फ़ोन के साथ 5000 mAh की बैटरी क्षमता के साथ इसे लॉन्च किया है बाकि स्पेसिफिकेशन्स और फीचर इसमें दिए गए है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specification
Realme Narzo 70 Pro 5G

 

Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications :

Realme फोन Android 14 पर बेस यह फोन आज 19 मार्च को लॉन्च हो गया है जो भी ग्राहक इस फोन का इंतजार कर रहे थे वो आज शाम से इसे आर्डर कर सकता है।Realme Narzo 70 Pro का यह फोन हाथो के इशारे से चलने जैसा फीचर भी दिया गया है।

Realme Narzo 70 Pro Processor :-

Realme के इस फोन के Processor की बात करे तो इस फोन में Dimensity 7050 5G चिपसेट रहने वाला है जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने वाला है। यह फोन Realme UI 5.0 Android 14 पर बेस है। इस फोन का अन्तुतु स्कोर लगभग 6 लाख के करीब आता है।

Realme Narzo 70 Pro Display:-

Realme Narzo 70 Pro फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की Full HD AMOLED डिस्प्ले है, रिफ्रेश रेट 120Hz, Instant TSR 2200Hz, एवं 2000 nits पीक ब्राइटनेस (HDR ) जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में पंच होल डिस्प्ले हमें मिलती है। डिस्प्ले वाटर टच सपोर्ट करती है एवं इन डिस्प्ले फिंगर टच सेंसर दिया गया है।

Realme Narzo 70 Pro RAM & Storage:-

इस फोन में RAM 8 GB LPDDRUX और स्टोरेज हेतु ROM 128GB और 256 GB के दो Option के साथ हमें यह फोन मिलता है । साथ ही इस फोन में 8GB की वर्चुअल रैम इस realme फोन में मिलती है।

Realme Narzo 70 Pro Camera:-

Realme के इस फ़ोन में Rear Camera 50 MP ( सोनी IMX890 OIS Camera ), 8 MP Ultrawide, 2MP का Macro camera मिलता है। इस प्राइस सेगमेंट में कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी दी गयी है। इस फोन में Front Camera 16 MP है। यह 4K videos को भी सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 70 Pro Network & Connectivity

Realme Narzo 70 Pro 5G का यह फोन 9 5G band दिए है जो भारतीय 5G के अनुसार है , साथ 4G को भी सपोर्ट करता है , ब्लूटूथ 5.2 और WiFi 6 connectivity के साथ इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है।
इसके simcard टूल की बात करे तो ड्यूल नैनो सिमकार्ड टूल है जिसमे से 1 हाइब्रिड है। NFC का कोई ऑप्शन नहीं है।

Realme Narzo 70 Pro Battery

इस फोन के बैटरी क्षमता की बात की जाये तो इस फोन में 5000 mAh की बैटरी एवं 67W का फ़ास्ट चार्जर साथ में मिलता है। इस फ़ोन का चार्जिंग स्लॉट टाइप C है।

Realme Narzo 70 Pro Multimedia :

इस फोन में ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर और 3.5 mm ऑडियो जेक दिया गया है।

Color Option :-

यह फ़ोन users को 2 कलर ऑप्शन के साथ मिलता है जिसमे से एक Glass Green और दूसरा Glass Gold Color है।

Realme Narzo 70 Pro 5G  Price :-

Realme Narzo 70 Pro G का यह फोन 8GB + 128 GB  Price 18,999 Rs. और  8GB + 256 GB 19,999 Rs. की प्राइस रेंज के साथ users को मिलने वाला है। साथ ही कुछ विशेष ऑफर्स क साथ इसे और कम प्राइस रेंज में भी ख़रीदा जा सकता है। User इस फोन के साथ T300 Buds ( 2299 प्राइस रेंज ) के फ्री में प्राप्त कर सकता है। इस फोन में weight लगभग 199 gram है।

 

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version