Realme GT 6T Mobile Price & Specifications : रियलमी का नया फ़ोन हो गया है लॉन्च , जाने प्राइस और फीचर्स

Realme GT 6T Mobile : टेक कंपनी रियलमी ने अपना नया फ़ोन Realme GT 6T भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसका बेस प्राइस 24,999 Rs ( With Offer + Exchange Price ) रखा गया है। इस फ़ोन में 5500 mAh की बैटरी 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है और Iceberg Vapor Cooling सिस्टम जैसे टेक फीचर के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। अन्य सभी फीचर इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जान सकते है। इस फ़ोन की सेल स्टार्ट 29 मई से होने वाली है जो की 1 जून तक रहेगी। 

Realme GT 6T Mobile
Realme GT 6T Mobile

 

Realme GT 6T Mobile Specifications :

Display –

रियलमी के इस फ़ोन में 6000 nit Hyper Display दी गयी है। अगर इस फ़ोन में डिस्प्ले साइज की बात करे तो यह 6.78 इंच यानि 17.22 cm Display दी गयी है। इस फ़ोन में रिफ्रेश रेट Upto120Hz दिया है। Resolution 2780 x 1264 , पीक ब्राइटनेस 1000nits / 1600nits HBM / 6000nits APL ये सब डिस्प्ले फीचर इस फ़ोन में दिए गए है। Screen to Body Ratio 94.20% दिया है।

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज 6.78 इंच (17.22 सेमी) , 3D Corning Gorilla Glass Victus
रिफ्रेश रेट Upto 120Hz
रेजोल्यूशन 2780 x 1264
पीक ब्राइटनेस 1000 nits
एचबीएम ब्राइटनेस 1600 nits
हाइपर ब्राइटनेस 6000 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.20%

Camera –

Realme GT 6T के इस फ़ोन में Rear Camera 50MP ( Sony LYT – 600 ) Main Camera , Sony IMX355 8MP Ultra Wide Angle का सेकेंडरी Camera दिया गया है। इस फ़ोन में रियर कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60 fps / 30 fps , 1080 @ 60fps / 30fps , 720P @ 60fps /30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।
Front Camera Sony IMX615 32MP का दिया गया है। फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 4K वीडियो 30fps , 1080 @30fps , 720p @ 30fps पर कर सकते है।

कैमरा फीचर विवरण
रियर कैमरा
मुख्य कैमरा 50MP (Sony LYT-600)
सेकेंडरी कैमरा 8MP (Sony IMX355) Ultra Wide Angle
रियर कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 60fps / 30fps, 1080p @ 60fps / 30fps, 720p @ 60fps / 30fps
फ्रंट कैमरा
कैमरा 32MP (Sony IMX615)
फ्रंट कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 30fps, 1080p @ 30fps, 720p @ 30fps

Processor –

  • इस फ़ोन की शानदार परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 7+ Gen 3 Processor दिया है।
  • CPU 4nm Process , Up to 2 .8 GHz
  • GPU Adreno 732 @950 MHz
  • Operating System realme UI 5.0 Based on Android 14
  • AnTUTU Score 1500000+

Battery –

इस फ़ोन में 5500 mAh की बैटरी और 120W का USB Type-C SUPERVOOC Charger दिया गया है जो की 50% चार्ज केवल 10 मिनट में कर देता है।

RAM & Storage –

Realme GT 6T Mobile के 8GB + 128GB Version में केवल UFS3.1 सपोर्ट करता है।

फीचर विकल्प
RAM 8GB / 12GB (LPDDR5X)
ROM 128GB / 256GB / 512GB (UFS 3.1 / UFS 4.0)

Network & Connectivity –

इस फ़ोन में 5G + 5G Dual Mode option मिलता है।

Colors –

इस फ़ोन में 2 कलर ऑप्शन मिलते है –

  • Fluid Silver
  • Razor Green

Packing List ( In the Box ) –

  • Realme GT 6T Mobile
  • 120W SUPERVOOC Charger
  • USB Type-C Cable
  • Sim Card Tool
  • Protect Case

Audio –

Realme GT 6T के इस फ़ोन में Super Linear Dual Speakers , Dolby Atoms का सपोर्ट , Dual mic Cancellation , ये सब ऑडियो फीचर दिए गए है।

Size & Weight –

फीचर विवरण
लंबाई 162 mm
चौड़ाई 75.1 mm
मोटाई 8.65 mm
वजन 191 ग्राम

 

Realme GT 6T 5G Phone Price –

Realme GT 6T Mobile  के विभिन्न वेरिएंट्स के मूल्य

वेरिएंट मूल्य (रुपये) Launch Price (बैंक ऑफर  के बाद मूल्य )
8GB + 128GB 30,999 26,999 रुपये
8GB + 256GB 32,999 28,999 रुपये
12GB + 256GB 35,999 31,999 रुपये
12GB + 512GB 39,999 35,999 रुपये

 

Check Price On Amazon website – click here

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !