Realme GT 6T 5G Phone Launching Date : रियलमी GT 6T जाने किस तारीख को हो रहा भारतीय बाजार में लॉन्च

Realme GT 6T 5G phone : रियलमी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन रियलमी GT 6T की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है जिसमे आपको 5500 mAh की बैटरी और इस फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 का Flagship Chip मिल रहा है जो की इस सेगमेंट में शानदार रहने वाला है। अन्य क्या फीचर इस फोन में मिलने वाले है ये सब भी इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

Realme GT 6T 5G phone
Realme GT 6T 5G phone

Realme GT 6T 5G phone Specifications & Launch Date :-

हाल ही में कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिग डेट को कन्फर्म करते हुए इसके कुछ इम्पोर्टेन्ट स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया है। आपको बता दे रियलमी का यह फोन Realme GT 6T भारतीय बाजार में 22 मई को लॉन्च ( Launch) होने वाला है, जो भी कस्टमर्स इस फोन को लेने का विचार कर रहा है वो 22 मई तक का इंतजार कर सकता है।

Display –

रियलमी के इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट , 6.78 इंच की फुल HD + डिस्प्ले और 1500 + का पिक ब्राइटनेस मिल सकता है ताकि डे लाइट में भी अच्छे से दिख सके।

Camera –

बैक साइड कैमरा की बात करे तो इस फोन में पीछे की साइड में 50MP का Main Camera ( कैमरा) और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है एवं साथ LCD फ़्लैश लाइट मिल सकती है।
सेल्फी कैमरा की बात करे तो यह 32MP (Selfie Camera) का हो सकता है।

Battery –

रियलमी के इस फोन में 5500 mAh की बैटरी और 100W या 120W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट मिल सकता है जो की इस फोन को 50% ( परसेंट ) चार्ज केवल 10 मिनट में करने वाला है।

Processor –

रियलमी (Realme GT 6T 5G Phone)  के इस फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए Snapdragon 7 Gen 3 Flagship chip सेट दिया गया है और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वर्ज़न 14 पर बेस्ड रहने वाला है।

RAM & Storage –

realme के इस फोन में 8GB और 12GB RAM देखने को मिल सकती है और वही 128GB और 256GB ROM ( Storage) देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !