Realme GT 6 5G Phone : कंपनी ने लॉन्च किया रियलमी GT 6 नया फोन ! जाने क्या है प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 6 5G Phone : टेक कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपना नया फोन Realme GT 6 फ़ोन लॉन्च कर दिया है जिसमे 6000 निट्स का हाइपर डिस्प्ले, 5500mAh की बैटरी बैकअप और 120W सुपरवूक चार्ज इत्यादि ये सब फीचर इस फोन में दिए है। अन्य क्या फीचर दिए गए है इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए है।

Realme GT 6 phone
Realme GT 6 phone

Realme GT 6 5G Phone Specifications :

Camera :

Realme GT 6 के इस फोन में बैक पन्नेल पर सोनी का 50MP Rear Main Camera (Sony LYT- 808 OIS Camera) दिया है जिसकी फोकल लेंथ 22.86mm & अपर्चर f / 1.69 है। वही इस फोन में पीछे की साइड सोनी का 8MP ( Sony IMX355 ) का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है जिसका फोकल लेंथ 15.91mm और अपर्चर f / 2.2 दिया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग : इस फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@60fps/30fps, 1080P @60fps/30fps, 720P @60fps/30fps पर कर सकते है।
Front Camera : रियलमी के इस फोन में फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 दिया है जो की बहुत ही शानदार सेल्फी खींचने को मिलने वाली है।

फ्रंट कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग : इस फोन में फ्रंट कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30fps, default 1080P @/30fps, 720P @/30fps पर कर सकते है।

Display :

रियलमी के इस फोन में 17.22 सेमी (6.78 इंच) की 3D Curved Gorilla Glass Protection डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 6000nit हाइपर डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, रेसोलुशन 2780×1264 दिया है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.20% है। इस फोन में टच सेम्पलिंग रेट 2500Hz दी गयी है।

Processor :

रियलमी के इस फोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का चिपसेट दिया है। इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें realme UI 5.0 आता है जो की एंड्राइड वर्शन 14 पर बेस्ड है।

RAM & Storage :

Realme GT 6 फोन में RAM 8GB / 12GB /16GB LPDDR5X टाइप और ROM ( स्टोरेज )  256GB / 512GB UFS 4.0 दी गयी है ।

Battery :

रियलमी के इस फोन में बैटरी क्षमता की बात करे तो इस फोन की शानदार परफॉर्मेंस के लिए 5500 mAh की बैटरी दी गयी है और वही 120W का सुपरवूक चार्ज दिया है। USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

Network & Connectivity :

कंपनी ने इस फोन को ड्यूल 5G मोड के साथ लॉन्च किया है।

Colors :

कंपनी ने इस फोन को 2 कलर ओप्शन्स के साथ लॉन्च किया है –

  • Fluid Silver
  • Razor Green

अन्य फीचर :-

इस फोन को गर्म होने से बचाने के लिए Iceberg Vapor Cooling System दिया है। वही इस फोन के साइज और वजन की बात करे तो इस फोन की लम्बाई 162mm, चौड़ाई 75.1mm और डेप्थ 8.65mm है और 199 ग्राम के आस – पास इसमें वजन है।

Realme GT 6 5G Phone Price :

Realme GT 6 : इस फोन की प्री आर्डर बुकिंग करने पर 6 महीने तक स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन मिलती है। प्री आर्डर बुक करने पर ऑफर के साथ 16GB + 512GB वाला फोन 39,999 रुपये, 8GB + 256GB –  35,999 रुपये और 12GB + 256GB – 38,999 रुपये की Price में प्राप्त कर सकते है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !