Rajasthan Recruitment 2024: जाने राजस्थान स्कूल लेक्चरर के किन पदों पर होगी भर्ती और किस डिपार्टमेंट में निकले है..

Rajasthan Recruitment 2024:- राजस्थान में RPSC द्वारा संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट हेतु Rajasthan Recruitment 2024 के विभिन्न पदों (School Lecturer) हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। जाने कौन आवेदन कर सकता है?

Rajasthan Recruitment 2024
Rajasthan Recruitment 2024

Rajasthan Recruitment 2024 

Rajasthan Recruitment 2024 की क्या है महत्वपूर्ण तिथियाँ:-

  • आवेदन प्रारंभ- 31 जनवरी  2024
  • अंतिम तिथी- 29 फरवरी 2024
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 रहेगी।
Rajasthan Recruitment 2024 का आवेदन शुल्क (OTR):-
  • सामान्य एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी हेतु 600 रूपये रहेगी।
  • OBC/EWS/BC/SC/ST के अभ्यर्थी हेतु 400 रूपये रहेगी।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई-मित्र पोर्टल पर नगद या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के माध्यम से Online कर सकते है।
आयु सीमा:-
  • न्यूनतम आयु:- 21 साल
  • अधिकतम आयु:- 40 साल
आयु में छूट:-
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिक पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित पुरुष उम्मीदवार को अधिकतम 5 साल की छूट देय होगी।
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिक पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवार को अधिकतम 10 साल की छूट देय होगी।
  • सामान्य वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवार को अधिकतम 5 साल की छूट देय होगी।
  • विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
कुल पदों की संख्या:-

राजस्थान लेक्चरर के कुल 52 पदों के विभिन्न विषयों पर होनी है।

  •  हिंदी विषय के कुल पद :- 17
  •  इंग्लिश विषय के कुल पद :-11
  •  साहित्य विषय के कुल पद :-04
  •  सामान्य व्याकरण विषय के कुल पद :-10
  • व्याकरण विषय के कुल पद:-07
  • यजुर्वेद विषय कुल पद:-01
  •  राजनीति विज्ञान विषय के कुल पद :-01
  • इतिहास विषय के कुल पद:-01
शैक्षणिक योग्यता:-
  • हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान के लिए:-Second class post-graduate degree in the concerned subject having minimum 48 percent marks with Shiksha Shastri / B.ed. degree
  • सामान्य व्याकरण,साहित्य,व्याकरण एवं यजुर्वेद के लिए:-Shastri or equivalent traditional Sanskrit examination with Sanskrit medium and Second Class Acharya degree or Equivalent Sanskrit medium examination in the concerned subject having minimum 48 percent marks with ShikshaShastri degree or equivalent.
  • Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani culture.
आवेदन प्रक्रिया:-
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध apply online link को click कर अथवा SSO पोर्टल  https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन Apps में उपलब्ध Recruitment पोर्टल का चयन कर one Time registration (OTR) करना होगा।
  • जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चूका है , वे अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन apps में Recruitment पोर्टल का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • Official Notification के लिए Click करे :-Click
  • Official Website के लिए Click करे  :- Click

 

 

1 thought on “Rajasthan Recruitment 2024: जाने राजस्थान स्कूल लेक्चरर के किन पदों पर होगी भर्ती और किस डिपार्टमेंट में निकले है..”

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !