Pulsar N250 Specifications & Price : बजाज कंपनी ने लॉन्च की पल्सर N250 नई बाइक देखे प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Pulsar N250 : ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने पल्सर की नयी बाइक ‘Pulsar N250’ बाजार में लॉन्च की गयी है। इस बाइक की नई दिल्ली Ex-Showroom Price 1,50,829 रुपये रखी गयी है। बजाज पल्सर N 250 बाइक में 249.07CC का इंजन दिया गया है। पल्सर की नयी बाइक में अन्य क्या फीचर रहने वाले है इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए है।

Pulsar N250
Pulsar N250

Pulsar N250 Specifications :-

Performance –

Pulsar N 250 Engine : बजाज पल्सर की शानदार परफॉर्मन्स हेतु Single Cylinder के साथ क्वार्टर लीटर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8750 आरपीएम पर 18kW (24.5 PS) की अटूट शक्ति और 21.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। गियर की बात की जाये तो इसमें 5 गियर दिए गए है। इस बाइक में 2 Valve एवं Oil Cooling सिस्टम भी दिया गया है।

Design –

इस बाइक में एलईडी टेललैंप आकर्षक लुक के साथ दिया गया है, बेहतर सुरक्षा के लिए एक समान और सटीक बीम पैटर्न के साथ-साथ शानदार सफेद लाइट देखने का अनुभव मिलता है। बजाज ने N250 पर आश्चर्यजनक ग्राफिक्स के साथ इसे लॉन्च किया है।

Technology –

  • Bajaj pulsar N 250 के अच्छे फीचर की बात करे तो इसमें सेफ राइडिंग हेतु ABS दिया गया है जो राइडर को रोड, बारिश,ऑफरोड, आपको बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। इस बाइक के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है एवं ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।
  • इस बाइक में अक्सेलरेट के दौरान सड़कों पर या फिसलन वाली सतहों पर पहियों की फिसलन को रोकने या सीमित करने के लिए Traction Control System (कर्षण नियंत्रण प्रणाली ) दिया गया है।
  • बजाज नई पल्सर N250 में Turn by Turn Navigation जैसा फीचर दिया गया है ताकि राइडिंग करते समय कोई टर्न मिस न हो।
  • बजाज की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, तात्कालिक ईंधन इकोनॉमी साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इत्यादि फीचर इसमें दिए गए है।
  • इस बाइक में उन्नत रियर सस्पेंशन द्वारा पिनपॉइंट हैंडलिंग सुनिश्चित की गई है एवं N250 पर मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ सवारी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है।

Safety –

इस Pulsar N250 में ABS तकनीक के साथ 300 mm फ्रंट और 230 mm पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है। ABS Emergency ब्रेकिंग के दौरान active हो जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि पहिए लॉक न हों या बाद में फिसलें नहीं इस तरीके का फीचर (ABS ) इसमें दिया गया है। किसी भी इलाके पर बेहतर पकड़ के लिए R17 ट्यूबलेस टायर दिए गए है।

Colors –

इस बाइक को 3 Color Option के साथ इसे लॉन्च किया है –

  • Glossy Racing Red
  • Brooklyn Black
  • Pearl Metallic White

BAJAJ PULSAR N250 SPECIFICATIONS TABLE

Engine Specifications
Type Single cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI
Displacement 249.07 cc
Max Power 18 kW (24.5 PS) @ 8750 rpm
Max Torque 21.5 Nm @ 6500 rpm
Transmission
Type Constant mesh 5 speed
Tyres
Front R17 Tubeless
Rear R17 Tubeless
Brakes
Front 300 mm Disc with Dual channel ABS, ABS Ride modes, and Traction control system
Rear 230mm Disc
Suspension
Front USD (37mm)
Rear Mono shock nitrox
Electricals
Console Features Fully Digital Reverse Monochrome LCD Speedometer with Segmented Turn by turn navigation, Bluetooth connectivity, Gear indicator, Clock, DTE, Ride modes
Headlamp Bi-functional LED projector headlamp with LED DRLs
Dimensions
Wheelbase (mm) 1342 mm
Seat Height (Rider/Pillion) 800/928 mm
Ground Clearance (mm) 165 mm
Kerb Weight (Kg) 164 kg
Fuel Tank Capacity (Liters) 14 L

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version