Poco X6 Neo Mobile : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ पोको X6 Neo फोन शुरुवाती कीमत मात्र 15,999 की कीमत में

Poco X6 Neo Mobile : हाल ही में भारतीय बाजार में पोको ने अपना X सीरीज का नया फोन लॉन्च कर दिया है। पोको का यह फोन POCO X6 Neo है जो भारतीय बाजार में केवल 15,999 रुपये की शुरवाती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस फोन की फर्स्ट सेल 18 मार्च को 12PM से फ्लिपकार्ट पर स्टार्टिंग प्राइस ऑफर्स के साथ 14999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शुरू हो रही है।

Poco X6 Neo Mobile
Poco X6 Neo Mobile

 

जानिए  Poco X6 Neo Mobile के फुल स्पेसिफिकेशन्स :-

डिस्प्ले :-

Poco X6 Neo के डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच, फुल HD के साथ इसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz है। डिस्प्ले रेसुलेशन 2400×1080 Px में लॉन्च किया है।

प्रोसेसर :-

इस फोन के अच्छी परफॉर्मेंस हेतु चिप सैट मीडिआटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर ओक्टा कोर के साथ लॉन्च किया है। यदि इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह फोन एंड्राइड वर्ज़न 13 पर बेस है। इस फोन के फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

कैमरा :-

Poco X6 Neo के कैमरा फीचर की बात करे तो इस फोन का रियर कैमरा 108 MP मैन कैमरा + 2 MP है और 16 MP इसका फ्रंट कैमरा है। इस फोन की फ्लैश लाइट LED फ्लैश है। इमेज रेसुलेशन 12000×9000 पिक्सेल है। कैमरे में फोटो 10 गुना डिजिटल ज़ूम के साथ कैप्चर कर सकते है। इस फोन में वीडियो मूवी फ्रेम हुए शार्ट वीडियो फ्रेम में बना सकते है।

बैटरी :-

पोको X6 फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इस फोन के साथ 33W का चार्जर दिया गया है।

रैम & स्टोरेज :-

X सीरीज का यह फोन 2 वेरिएंट में लांच हुआ है जिसमे से फोन की रैम 8GB & 12GB और स्टोरेज टाइप ROM 128GB & 256GB के साथ पेश किया गया है। इस फोन में चार्जिंग पोर्ट USB टाइप C मिलता है।

नेटवर्क & कनेक्टिविटी :-

Poco X6 ड्यूल सिम है जिसमे सिम- 1 नैनो और सिम-2 नैनो हाइब्रिड का ऑप्शन दिया गया है। इस फोन के नेटवर्क सपोर्ट की बात करे तो यह फोन भारत के 5G, 4G,3G और 2G सपोर्ट करता है। यह फोन wifi ( wifi 5 ) सपोर्टेड है ,ब्लूटूथ V5.3 है।

मल्टीमीडिया :-

कंपनी ने इस फोन में FM रेडियो आता है ,ऑडियो जैक 3.5mm और ऑडियो फीचर डॉल्बी एटमॉस के साथ पेश किया गया है ।

प्राइस :-

पोको X6 के प्राइस रेंज की बात की जाये तो इसके 8 GB + 128 GB वाले फोन की प्राइस 15,999 रुपये और 12GB + 256 GB वाले फोन की प्राइस 17,999 रुपये राखी गयी है। इस फोन को विशेष ऑफर में और कम प्राइस में भी खरीदा जा सकता है। कुछ कार्ड्स के द्वारा विशेष ऑफर भी मिल रहे है। इस फोन को ऑनलाइन Flipkart पर सेल किया जायेगा।

 

 

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !