Poco C61 Mobile Price & Specifications : पोको ने लॉन्च किया कम बजट रेंज वालो के लिए स्मार्ट फोन, देखिये फुल स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Poco C61 Mobile : पोको C61 भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जो एक मिडरेंज बजट फोन रहने वाला है। जो भी ग्राहक कम रेंज का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहा था वो इस फोन को खरीद सकता है जिसकी बेस प्राइस Flipkart पर मात्र 6,999 रुपये है। बाकि और स्पेसिफिकेशन भी इस ब्लॉग पोस्ट में दिए है जिन्हे देखकर एक सही गाइड प्राप्त कर सकते है। कंपनी अपने इस बजट स्मार्टफोन को 28 मार्च को Online Sale Launch करने जा रही है।

Poco C61 Mobile
Poco C61 Mobile

Poco C61 Mobile Specifications :-

Poco C61 Mobile Camera :-

Poco C61 स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इस फोन के पीछे का प्राइमरी कैमरा 8MP & दूसरा AI लेंस दिया गया है। वही फ्रंट कैमरा 5 MP का दिया गया है।

Poco C61 Mobile Display :-

पोको C61 मोबाइल की डिस्प्ले की बात करी जाये तो तो आपको बता दे इस फोन की डिस्प्ले 6.71 इंच HD IPS LCD टाइप की होने वाली है। डिस्प्ले में 90 Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट, 180 Hz का TSR और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गयी है। इस फोन के डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Mobile Processor :-

मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में प्रोसेसर Media Tek Helio G36 (12 nm ) का चिपसेट दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है।

 Mobile Battery :-

इस फोन में बैटरी 5000 mAh की ली- पॉलिमर दी गयी है। इस फोन का चार्जर 10 W का दिया है एवं केबल A to C दी गयी है।

Mobile Network & Connectivity :-

इस फोन में ड्यूल नैनो सिम एवं 4G को सपोर्ट करता है। आपको बतादे यह फोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है। इस फोन में WiFi – 5 और ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी है। इस फोन में FM रेडियो आता है। साथ ही .3.5 mm जैक भी आता है। इस फोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है।

Poco C61 Mobile Colors :-

Poco का यह फोन 3 colors के साथ इसे लॉन्च करने वाली है। इनमे से एक है Diamond Dust Black, 2nd – Mystical Green और 3rd -Etheral Blue है।

Poco C61 Mobile Storage & RAM :-

कंपनी ने यह फोन 4GB और 6GB LPDDR4X रैम एवं स्टोरेज 64GB अवं 128GB ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। इस फोन में Micro SD कार्ड का Use कर सकते है।

Poco C61 Mobile Price :-

इस फोन की Flipkart पर बेस प्राइस 7,499 Rs. रहने वाली है।

Flipkart पर 4GB + 64GB वाला फोन 6,999 रुपये में एवं यही फोन Amazon पर 7,798 रुपये में मिल रहा है और वही 8GB + 128GB वाला यह फोन Flipkart पर 7,999 रुपये में और Amazon पर 8,990 रुपये में यह फोन मिल रहा है।

इस फोन में 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स और 2 साल के लिए मेजर अपडेट्स मिलने वाले है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version