OPPO Reno12 5G Phone : टेक कंपनी ओप्पो ने अपना नया फोन OPPO Reno12 Series 5G लॉन्च कर दिया है जिसकी बेस प्राइस 32,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने अपने इस फोन में शानदार कैमरा दिया है जो की 50MP का है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए गए है वो सब भी इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।
OPPO Reno12 5G Phone Specifications :
Camera :
ओप्पो कंपनी ने इस फोन में रियर में 50MP का OIS Main AI Camera , 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और वही 2MP मैक्रो कैमरा दिया है।
फ्रंट कैमरा : वही सेल्फी के लिए 32MP का AF फ्रंट कैमरा दिया है। वही इस फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आगे और पीछे वाले कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Display :
OPPO Reno12 5G फोन में 6.7 इंच की 3D Curved FHD + AMOLED Display दी गयी है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.2 % है। वही इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz & 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
Processor :
ओप्पो के इस फोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 – Energy चिपसेट दिया है।
RAM & Storage :
ओप्पो के इस फोन में RAM 8GB LPDDR4X टाइप और ROM ( स्टोरेज ) 256GB UFS 3.1 दी गयी है।
Battery :
ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की शानदार बैटरी बैकअप दिया है और वही इस फोन को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 80W का SUPERVOOC चार्जर दिया है।
Network & Connectivity :
इस फोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिया है। Wi-Fi 6 को सपोर्ट करता है, NFC का सपोर्ट एवं USB टाइप C ईरफ़ोन जैक मिलता है।
Colors :
कंपनी ने इस फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –
- Matte Brown
- Astro Silver
- Sunset Peach
OPPO Reno12 5G Phone Price :
OPPO Reno12 5G Phone की प्राइस 32,999 रुपये रखी गयी है।