OPPO A3 Pro 5G Phone Price & Specifications : ओप्पो कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया फोन ! जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A3 Pro 5G Phone : ओप्पो कंपनी ने अपना नया मिड रेंज फ़ोन OPPO A3 Pro लॉन्च कर दिया है जिसमे 45W का सुपरवूक चार्जर, 120Hz का रिफ्रेश रेट, स्प्लैश टच और 50MP Main Camera इत्यादि फीचर दिए गए है। और भी बहुत से फीचर इस फ़ोन में दिए गए है जिनके बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

OPPO A3 Pro 5G Phone
OPPO A3 Pro 5G Phone

OPPO A3 Pro 5G Phone Specifications :

कैमरा :

कंपनी ने OPPO A3 Pro 5G फ़ोन में बैक पन्नेल पर Main Camera 50MP जो की ऑटो फोकस है, वही पोर्ट्रेट कैमरा 2MP का दिया है।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी हेतु इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा 8MP का दिया है।
इस फ़ोन के रियर कैमरा से फोटो, वीडियो, नाईट मोड में फोटो,पनोरमा ,टाइम लैप्स, स्लो मोशन, टेक्स्ट स्कैनर, ड्यूल व्यू वीडियो और गूगल लेंस इत्यादि सभी टेक फीचर इस फ़ोन में दिए गए है।

वीडियो रिकॉर्डिंग : ओप्पो के इस फ़ोन में रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 1080 @60fps/@30fps, 720P @30fps पर कर सकते है। वही फ्रंट कैमरा से 1080P / 720P @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

डिस्प्ले :

ओप्पो के इस फ़ोन में 16.94 सेमी (6.67″) डिस्प्ले जो की FHD+ LCD पन्नेल डिस्प्ले है। इस फ़ोन में रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.9% है। इस फ़ोन का पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है जिससे सनलाइट में चलाना और आसान हो जाता है। ।

बैटरी :

ओप्पो के इस मोबाइल में 5100mAh की बैटरी और 45W का SUPERVOOC चार्जर दिया है।

प्रोसेसर :

OPPO A3 pro 5G फ़ोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है। वही अगर Operating System की बात करे तो यह ColorOS 14.0.1 दिया है।

रैम & स्टोरेज :

कंपनी ने इस फ़ोन में RAM 8GB LPDDR4X और ROM (स्टोरेज) 128GB, 256GB ऑप्शन के साथ लॉन्च की है।

कलर्स :

कंपनी ने इस फ़ोन को दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Moonlit Purple
  • Starry Black

OPPO A3 Pro 5G Phone Price :

कंपनी ने इस फ़ोन के 8GB + 128GB वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत (Price) पर और 8GB + 256GB वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version