OnePlus Nord CE4 Smartphone Price & Specifications : OnePlus Nord CE4 हो गया है लॉन्च जाने क्या होंगे प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE4 : OnePlus Nord CE 4 कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में आज यानि 1 April को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की Base Price 24,999 Rs. रखी गयी है। इस फोन में 5500 mAh की Battery, 50 MP का Main Camera दिया गया है बाकि और भी फीचर दिए गए है जिसके बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है। Users इस फोन को 4 April से आर्डर कर सकते है।

OnePlus Nord CE 4 Mobile
OnePlus Nord CE4 Mobile

OnePlus Nord CE4 Specifications :-

OnePlus Nord CE4 Processor :-

इस फोन की अच्छी एवं स्मूथ परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 7 Gen 3 का चिपसेट दिया गया है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Oxygen OS 14.0  ( Android14 )पर बेस्ड है।

CE4 Display :-

इस फोन में 6.7 इंच ( 17.02cm ) की डिस्प्ले दी गयी है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट , 1100 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इस फोन के Resolution 2412×1080 FHD + AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

 CE4 Camera :-

OnePlus के इस फोन में Rear में Sony LYT600 का 50MP का Main Camera एवं Sony IMX355 का 8MP Ultra wide Camera दिया गया है। पीछे की साइड में 2 LED फ़्लैश लाइट दी गयी है। इस फोन में Front Camera 16MP का दिया गया है।

 RAM & Storage :-

OnePlus Nord CE4 के इस फोन में RAM 8GB + 128GB Storage और RAM 8GB + 256GB Storage इन दो ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में Virtual RAM  3 expansion options के साथ दी गयी है 4/6/8GB के साथ बढ़ा सकते है।

OnePlus Nord CE4 Battery & Charger :-

OnePlus Nord CE4 के इस फोन में 5,500 mAh की बैटरी क्षमता दी गयी है जिसकी लाइफ अच्छी खासी रहने वाली है। वही अगर चार्जर की बात करे तो 100W का SUPERVOOC चार्जर दिया गया है जिसमे कंपनी का दवा है की 100% चार्ज सिर्फ 29 मिनट्स में कर देता है। बैटरी की अच्छी लाइफ के लिए Battery Health Engine जैसा फीचर इसमें दिया गया है।

OnePlus Nord CE4 Network & Connectivity :-

OnePlus के इस फोन में Dual Nano Sim Slot दिया गया है। 5G supported है एवं Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलता है, Blutooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Nord CE4 Colors :-

इस फोन को 2 कलर्स में लॉन्च किया गया है –

  • Dark Chorme
  • Celadon Marble

OnePlus Nord CE4 Price :-

OnePlus के इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो 8GB RAM + 128GB Storage वाला फ़ोन की Price 24,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB storage वाले फ़ोन की Price 26,999 रुपये राखी गयी है जिसमे से कुछ कार्ड्स के साथ डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Sensors :-

Proximity Sensor, Gyroscope, Accelerometer, Electronic compass , In-display optical sensor, Gravity sensor Pedometer etc.

ऑडियो :-

इस फोन में Dual Stereo Speakers, Noise Cancellation सपोर्ट इत्यादि इसमें दिए गए है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !