OnePlus Nord CE4 Lite 5G Phone : OnePlus कंपनी ने लॉन्च किया अपना एक और नया फोन ! जाने क्या होंगे प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Phone : टेक कंपनी OnePlus ने अपना नया फोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी बेस प्राइस 19,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने इस फोन में सोनी का कैमरा, 80W का सुपरवूक चार्जर, 5500mAh की शानदार बैटरी बैकअप दिया है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए गए है वो सब इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Phone
OnePlus Nord CE4 Lite 5G Phone

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Phone Specifications :

Battery :

OnePlus Nord CE4 Phone में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी और शानदार 80W का SUPERVOOC चार्जर दिया है। कंपनी ने अपने इस फोन में USB टाइप -C पोर्ट दिया है।

Camera :

Rear Camera : OnePlus Phone में कंपनी ने अपने इस फोन में Rear में Sony का 50MP Sony LYT600 With OIS Camera + सेकंड कैमरा 2MP डेप्थ असिस्ट कैमरा दिया है और साथ ही अच्छी फोटो के लिए पीछे की साइड 2 LED लाइट दी गयी है।
Video Recording : इस फोन में पीछे के कैमरा से 1080 @30fps / 720 @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। वही स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड 720P@120fps / Time – Lapse 1080P @30fps / ड्यूल व्यू वीडियो 720P @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Front Camera : OnePlus के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए शानदार 16MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया है।

Display :

अगर इस फोन के डिस्प्ले फीचर की बात करे तो कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच ( 16.94 सेमी ) फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.2%, Resolution 1080×2400 , Eye Comfort, 2100nits Peak Brightness अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स पर वीडियो HD में देख सकेंगे।

Processor :

OnePlus के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया है। इस फोन का Operating System Oxygen OS14 दिया है जो एंड्राइड 14 पर बेस्ड है।

RAM & Storage :

OnePlus NORD CE4 LITE 5G फोन में RAM 8GB LPDDR4X और ROM ( स्टोरेज ) 128GB / 256GB UFS 2.2 दी गयी है।

Colors :

कंपनी ने इस फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Ultra Orange
  • Super Silver
  • Mega Blue

Network & Connectivity :

कंपनी ने इस फोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिया है। Wi-Fi, Bluetooth इत्यादि का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Phone Price :

OnePlus NORD CE4 Lite 5G फोन को 27 जून से आर्डर कर सकते है। इस फोन के 8GB + 128GB वैरियंट का प्राइस 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरियंट का प्राइस 22,999 रुपये दी गयी है।

अन्य फीचर :-

OnePlus कंपनी के इस फोन के अन्य फीचर की बात करे तो कंपनी ने इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm जैक, कुल वजन 191ग्राम & 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड इत्यादि फीचर इसमें दिए है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version