OnePlus Nord CE4 : आने वाला है OnePlus का नया फोन, जल्दी ही होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE4 : वनप्लस नॉर्ड CE4 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है, जो भी ग्राहक वनप्लस कंपनी के फोन के फैन हैं उनके लिए खुशखबरी है। आपको बता दे वनप्लस ने भारत में अपनी लॉन्चिंग डेट फिक्स करदी है और यह भारत में 1 अप्रैल शाम 6 : 30 बजे लॉन्च होने जा रहा है।

OnePlus Nord Ce4
            OnePlus Nord CE4

 

OnePlus Nord CE4 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स :

आपको बता दे अभी बहुत कुछ जानकारी इस फोन की सामने आयी नहीं है लेकिन जो जानकारी सामने आयी है वो यहाँ साझा की जा रही है।

प्रोसेसर :- बेटर परफॉर्मेंस हेतु OnePlus Nord CE4 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen 3 का चिपसेट मिलने वाला है। आपको बता दे यह प्रोसेसर 7 Gen का लेटेस्ट प्रोसेसर है जिससे फोन और स्मूथ और बेहतर परफॉर्मेंस अपने ग्राहकों को दे सके। वनप्लस नॉर्ड CE4 में बैटरी लाइफ को अच्छी रखने के लिएआपको तेज़ और अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए कम बिजली का उपयोग करता है। जिसका मतलब है प्रत्येक वाट पर अच्छी परफॉर्मेंस देने का काम यह मोबाइल करेगा।

रैम & स्टोरेज :-

इस फोन के रैम की बात करे तो यह 8 GB LPDDX4R की रहने वाली है। स्टोरेज यानि ROM 256 GB मिलने की सम्भावना है। इसके स्टोरेज को upto 1 TB तक एक्सपैंड किया जा सकेगा।

डिस्प्ले :- 

इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz रहने की सम्भावना है। डिस्प्ले की साइज 6.67″ मिलने की सम्भावना है।

नेटवर्क & कनेक्टिविटी :-

यह फोन 5G,4G, 3G,2G आदि को सपोर्ट करने वाला होगा। USB टाइप C पोर्ट मिलने वाला है।

कैमरा :-

इस फोन में ट्रिपल सेट कैमरा के साथ इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP और 8 MP का अल्ट्रवाइड मिलने की सम्भावना है। इस फोन में सेल्फी के लिए इसका फ्रंट कैमरा 16 MP का हो सकता है।

OnePlus Nord CE4 की बाकि कम्पलीट जानकारी इसकी लॉन्च डेट पर ही मिलने वाले है। इस फोन को वनप्लस के एक्सचेंज फोन पर खरीदने पर विशेष ऑफर मिल सकेगा।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !