OnePlus Nord 4 5G Phone Price & Specifications :वनप्लस कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया नॉर्ड सीरीज फोन ! जाने क्या है प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 4 5G Phone : टेक कंपनी वनप्लस ने अपना नया फोन OnePlus Nord 4 5G Phone भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी बेस प्राइस कंपनी ने 29,999 रुपये रखी है।

वनप्लस कंपनी ने इस फोन में 5500mAh की बैटरी, 100W का SUPERVOOC चार्जर,Sony का 50MP का शानदार कैमरा , 1-20x ZOOM & मल्टी ऑटोफोकस जैसे कैमरा फीचर इस फोन में देखने को मिलेंगे। अन्य क्या फीचर इस फोन में मिलने वाले है इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है जिसके आधार कस्टमर्स अपना यह शानदार फोन खरीद सकते है।

OnePlus Nord 4 5G Phone
OnePlus Nord 4 5G Phone

OnePlus Nord 4 5G Phone Specifications :

Camera :

Rear Camera : OnePlus Nord के इस फोन में Main Camera 50MP Sony LYTIA का दिया है जो की OIS को सपोर्ट करता है। वही इस फोन में 8MP का Ultrawide Camera जो की Sony सेंसर के साथ दिया है। कंपनी ने इस फोन में रात को अच्छी फोटो आये इसके लिए ड्यूल LED Flash लाइट दी गयी है।
वही वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इस फोन में 4K वीडियो 60 / 30 fps पर, 1080p 60 / 30 fps पर, 720p 60 / 30 fps & EIS / OIS वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। अन्य फीचर की बात करे तो इस फोन वीडियो रिकॉर्डिंग स्लो मोशन , टाइम लैप्स & ड्यूल व्यू वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।

Front Camera : वनप्लस के इस फोन में सेल्फी हेतु Front Camera 16MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 720p 30 fps पर & 1080p भी 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

Display :

OnePlus Nord 4 5G phone : वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच ( 17.12 सेमी ) की FHD+ AMOLED Display दी गयी है जिसमे HBM 1100 निट्स / पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स दिया गया है। इस फोन में रेसोलुशन 2772×1240 पिक्सेल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.5% और साथ ही HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है।

Processor :

कंपनी ने अच्छी परफॉर्मेंस हेतु इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट दिया है। इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 14.1 जो कि एंड्राइड 14 पर बेस्ड दिया है।

RAM & Storage :

OnePlus Nord 4 5G Phone
RAM : 8GB / 12GB RAM TYPE – LPDDR5X
ROM/STORAGE : 128GB UFS3.1 & 256GB UFS4.0
Available Configuration : 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB

Network & Connectivity :

कंपनी ने इस फोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिया है। Wi-Fi 6 को सपोर्ट करता है & ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है। USB टाइप – C पोर्ट दिया है और लगभग सभी सेंसर्स सपोर्ट करते है।

Battery :

OnePlus Nord 4 5G फोन में कंपनी ने 100W का शानदार SUPERVOOC चार्जर दिया है और बैटरी 5500mAh की दी है।

Colors :

कंपनी ने इस फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Mercurial Silver
  • Obsidian Midnight
  • Oasis Green

OnePlus Nord 4 5G Phone Price :

OnePlus Nord 4 5G Phone के प्राइस की बात करे तो इस फोन के 8GB + 128GB फोन की प्राइस 29,999 रुपये/ 8GB + 256GB फोन की प्राइस 32,999 रुपये और 12GB + 256GB फोन की प्राइस 35,999 रुपये में खरीद सकते है।

RAM Storage(ROM) Price (INR)
8GB 128GB 29,999
8GB 256GB 32,999
12GB 256GB 35,999

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !