OnePlus Launch Event dayहोने जा रहा है। हम अपने इस लेख में वनप्लस अपने कौन से उत्पाद लॉन्च करेंगे, इस पर चर्चा करेंगे।
कब होगा OnePlus Launch Event day?
OnePlus Launch Event के दिन टेक कंपनी वन प्लस अपना OnePlus Smooth Beyond Belief Launch Event 23 जनवरी शाम 7:30 बजे से शुरू करने जा रही है।वनप्लस अपने इवेंट में स्मार्ट फोन एवं ईयर बड्स लॉन्च करेगा, जिसमें वनप्लस 12 सीरीज में वनप्लस 12 और वन प्लस 12R स्मार्ट फोन, वनप्लस बड्स 3 लॉन्च होंगे।OnePlus Launch Event day कब होना है इसका जिक्र आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है।
क्या लाभ मिलने वाले हैं ग्राहकों को?
- Big exchange bonus
- Instant Bank discount
- No cost EMI
- Free Gift for First 1000 Orders
- Big Discount on OnePlus Pad
- Protection Plan Discount
जैसी सुविधा मिलने वाली है।
OnePlus Specification:-
कंपनी ने OnePlus Launch Event day डेट से पहले कन्फर्म किया है कि वनप्लस 12 के डिस्प्ले की बात करें तो यह 2K 120Hz PROXDR का स्मूथ डिस्प्ले होने वाली है। Dual Cryo-velocity system for fast and smooth performance,16GB LPDDR5X RAM,4th-Gen Hasselblad camera for Mobile,50w AIRVOOK का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट,अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिया गया है। OnePlus ने इसमे X7 इंडिपेंडेंट विज़ुअल प्रोसेसर दिया है जो स्मूथ है और आपके गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा।
वही वनप्लस 12R की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 120Hz की रहने वाली है, RAM 16GB LPDDR5X, प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen2 है,100w का फास्ट चार्जिंग है जो कि 1 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में केवल 26 मिनट लेने वाला हैऔर बैटरी बैकअप 5500mAh की रहने वाली है।
इसके अलावा अभी OnePlus Launch Event से पहले वनप्लस ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की है।
(हेलो दोस्तों, मैंने अपने ब्लॉग में वनप्लस के नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी साझा की है, हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कृपया अपना फीडबैक जरूर दें। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करें और अधिक जानकारी आप तक लेकर आएं।)
(सभी को धन्यवाद।)
2 thoughts on “OnePlus Launch Event day: जनवरी 2024 में कब होगा वनप्लस का लॉन्च इवेंट और कौन से उत्पाद होंगे लॉन्च इस दिन?”