NVS Vacancy 2024 : नवोदय विद्यालय समिति के 1377 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

NVS Vacancy 2024 : नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 1377 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे विभिन्न नॉन टीचिंग (Non-teaching ) पदों पर विभिन्न कैटेगरी में  भर्ती  निकाली गयी है। नवोदय विद्यालय समिति, जिसे एनवीएस के रूप में भी जाना जाता है, यह शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक ऑटोनोमस आर्गेनाइजेशन के रूप में कार्य करती है।

NVS Vacancy 2024
NVS Vacancy 2024

 

NVS Vacancy 2024 के किन पदों के लिए यह भर्ती हो रही है ?

NVS द्वारा फीमेल स्टाफ नर्स,असिस्टेंट सेक्शन अफसर, ऑडिट असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेशन अफसर, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कैटरिंग सुपरवाइजर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( HQ / RO ), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( JNV कैडर ),इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर, लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर और MTS इत्यादि पदों पर यह भर्ती होने जा रही है।

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट -1 फीमेल स्टाफ नर्स ( ग्रुप-B ) जिसका पोस्ट कोड – 01 है।

  • कुल पदों की संख्या – 121
  • फीमेल स्टाफ नर्स एलिजिबिलिटी (योग्यता ) क्राइटेरिया :-

(i) मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संसथान से बीएससी ( Hons. ) नर्सिंग होनी चाहिए या रेगुलर कोर्स बीएससी नर्सिंग में, या फिर पोस्ट बीएससी नर्सिंग होनी चाहिए।

(ii)  आवेदक को किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद के साथ नर्स या नर्स मिड-वाइफ (आरएन या आरएम) के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

(iii) Experience :- आवेदक को इस भर्ती में शमिल होने के लिए कम से कम 50 से अधिक बेड वाले हॉस्पिटल में ढाई साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

  • Upper Age Limit :- Upto 35 years
  • Pay Scale :- Rs. 44900 to 142400

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 2 असिस्टेंट सेक्शन अफसर जिसका पोस्ट कोड -02 है।

  • कुल पदों की संख्या -05
  • आयु सीमा :- 23 – 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योग्यता :- गवर्नमेंट या ऑटोनॉमस आर्गेनाइजेशन जो की सेंटर गवर्नमेंट के अंडर में आते हो और एडमिनिस्ट्रेटिव, फाइनेंसियल मैटर्स,में 3 साल का अनुभव रखता हो।
  • पे- स्केल :- 35400 रुपये से 112400 

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 3 ऑडिट असिस्टेंट ( ग्रुप – B ) जिसका पोस्ट कोड 03 है।

  • कुल पदों की संख्या -12
  • आयु सीमा :- 18- 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योग्यता :- B.Com from a recognized University 
  • Experience :- अकाउंट वर्क सम्बन्धी गवर्नमेंट या सेमी गवर्नमेंट या ऑटोनोमस आर्गेनाइजेशन से 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • पे- स्केल :- 35400 रुपये से 112400 

 

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 4 जूनियर ट्रांसलेशन अफसर ग्रुप बी जिसका पोस्ट कोड -04 है।

  • कुल पदों की संख्या:-04
  • पे- स्केल :- 35400 रुपये से 112400 
  • UPPer Age Limit (आयु सीमा) :- Not exceeding 32 years
  • योग्यता :-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री और अंग्रेजी अनिवार्य, वैकल्पिक विषय या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री और हिंदी अनिवार्य, वैकल्पिक विषय या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में।या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या माध्यम के रूप में हिंदी माध्यम और अंग्रेजी के साथ डिग्री स्तर पर ओएफए परीक्षा, या  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, अंग्रेजी माध्यम के साथ और हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या माध्यम के रूप में डिग्री स्तर पर ओएफए परीक्षा।

या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या दोनों में से कोई एक विषय के रूप में परीक्षा का माध्यम और दूसरा डिग्री में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय स्तर।

(2.) Recognized Diploma or certificate course in translation from Hindi to English & vice versa or two years’ experience of translation work from Hindi to English and vice versa in Central/State Government offices, including Govt. of India Undertaking.

पोस्ट – 5 लीगल असिस्टेंट ग्रुप – बी जिसका पोस्ट कोड – 05 है।

  • कुल पदों की संख्या:-01
  • पे- स्केल :- 35400 रुपये से 112400 
  • आयु सीमा :- 23- 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योग्यता :- आवेदक द्वारा लॉ में डिग्री की हुयी होनी चाहिए एवं 3 साल का अनुभव गवर्नमेंट डिपार्टमेंट या फिर ऑटोनॉमस बॉडी जैसे सेक्टर में होना चाहिए। कंप्यूटर की नॉलेज एवं हिंदी इंग्लिश भाषा की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।

पोस्ट -6 स्टेनोग्राफर ग्रुप – C जिसका पोस्ट कोड – 06 है।

  • कुल पदों की संख्या:-23 
  • पे- स्केल :- 25500 to 81100 Rs.
  • आयु सीमा :- 18 – 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योग्यता :- 12th Pass, श्रुतलेख ( Dictation ) 10 mts @ 80 w.p.m. and Transcription 50 mts ( Eng. ) & 65 mts (Hindi) ( On Computer )

पोस्ट – 7 कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रुप – C जिसका पोस्ट कोड – 07 है।

  • कुल पदों की संख्या: 02
  • पे- स्केल :- 25500 to 81100 Rs.
  • आयु सीमा :- 18 – 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योग्यता :- अभ्यर्थी द्वारा कंप्यूटर साइंस या IT में मान्यता प्राप्त कॉलेज से BCA / BSc होना चाहिए या कंप्यूटर साइंस / IT में BE / B.Tech होना चाहिए। 

NVS Recruitment 2024 पोस्ट – 8 कैटरिंग सुपरवाइजर ग्रुप – C पोस्ट कोड – 8 है।

  • कुल पदों की संख्या:- 78 
  • पे- स्केल :- 25500 to 81100 Rs.
  • आयु सीमा :- Upto 35 years 
  • योग्यता :- भारत/राज्य सरकार की पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री। Or रक्षा में न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के साथ खानपान में व्यापार दक्षता प्रमाणपत्र  (केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए)।

NVS Vacancy 2024 : जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ग्रुप – C [Hqrs/RO कैडर) जिसका पोस्ट कोड -09 है।

  • कुल पदों की संख्या: 21
  • पे- स्केल :- 19900 to 63200 Rs.
  • आयु सीमा :- 18 to 27 years
  • योग्यता :- 12th pass + English Typing 30 w.p,m. & Hindi Typing 25 W.p.m Or 1. कंप्यूटर संचालन और डेटा प्रविष्टि का ज्ञान दूसरे स्तर पर एक विषय के रूप में प्राप्त किया गया
    या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में 06 महीने का डिप्लोमा या उसके माध्यम से
    स्कूल स्तर पर कंप्यूटर साक्षरता प्रमाणपत्र।
    2. सरकार में लेखा/प्रशासनिक मामलों में अनुभव। / अर्ध सरकारी. / स्वायत्त संगठन ( Autonomous Organization ) में अनुभव अनिवार्य है।

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 10 जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ग्रुप – C ( JNV कैडर ) जिसका पोस्ट कोड -10 है।

  • कुल पदों की संख्या:- 360
  • पे- स्केल :- 19900 to 63200 Rs.
  • आयु सीमा :- 18 to 27 years
  • योग्यता :- 12th pass + English Typing 30 w.p,m. & Hindi Typing 25 W.p.m Or 1. कंप्यूटर संचालन और डेटा प्रविष्टि का ज्ञान दूसरे स्तर पर एक विषय के रूप में प्राप्त किया गया Or
    1. आवेदक को 2 में एक विषय के रूप में प्राप्त कंप्यूटर संचालन और डेटा प्रविष्टि का ज्ञान
    स्तर या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में 06 महीने का डिप्लोमा या
    स्कूल स्तर पर कंप्यूटर साक्षरता प्रमाणपत्र के माध्यम से।
    2. सरकार में लेखा/प्रशासनिक मामलों में अनुभव। / अर्ध सरकारी. / स्वायत्त संगठन ( ऑटोनोमस आर्गेनाइजेशन ) से अनुभव होना चाहिए ।

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 11 एलेक्ट्रिकन कम प्लम्बर ग्रुप – C जिसका पोस्ट – 11 है।

  • कुल पदों की संख्या:- 128 
  • पे- स्केल :- 19900 to 63200 Rs.
  • आयु सीमा :- 18 to 40 years
  • योग्यता :- 10th Class Pass के साथ इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए और साथ ही कम से कम 2 साल का अनुभव इसमें होना चाहिए। 

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 12 लैब अटेंडेंट ग्रुप – C जिसका पोस्ट कोड – 12 है।

  • कुल पदों की संख्या:- 161
  • पे- स्केल :- Rs. 18000 to 56900
  • आयु सीमा :- 18 to 30 Years
  • योग्यता :- 10th class pass + diploma in laboratory technique Or 12th class with Science Stream 

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 13 मेस हेल्पर ग्रुप C पोस्ट कोड – 13 है।

  • कुल पदों की संख्या:- 442
  • पे- स्केल :- Rs. 18000 to 56900
  • आयु सीमा :- 18 to 30 Years
  • योग्यता :- 10th class pass + 5 years Experience of working in a Govt. residential organization Mess / school Mess 

NVS Vacancy 2024 : पोस्ट – 14 MTS ग्रुप – C जिसका पोस्ट कोड – 14 है।

  • कुल पदों की संख्या:- 19
  • पे- स्केल :- Rs. 18000 to 56900
  • आयु सीमा :- 18 to 30 Years
  • योग्यता :- 10th class pass

NVS Vacancy 2024 की आयु सीमा में छूट :-

  • SC/ ST – 5 years
  • OBC ( NCL ) – 3 Years
  • Person With Disabilities – SC/ST -15 Years, OBC( NCL) – 13 Years, General – 10 Years .
  • जो कंडीडेट 3 साल से लगातार किसी सेंट्रल गवर्नमेंट या ऑटोनोमस बॉडीज या NVS एम्प्लॉएंस को 5 साल की छूट दी जाएगी। इस छूट में MTS & Mess हेल्पर को शामिल नहीं किया गया है। ( Candidates with 3 years continuous service in Central Govt./Autonomous Bodies/NVS Employees (Except: Mess Helper & MTS (HQ/RO)) provided the posts are in same or allied cadres – 5 Years )

NVS Vacancy 2024 अप्लाई कैसे करे :-

आवेदक NVS की ऑफिसियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
आवेदक को अप्लाई करने से पहले एक पर्सनल ईमेल ID होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क :-

  • फीमेल स्टाफ नर्स- General/EWS/ OBC NCL – Application Fees -1000 Rs. + Processing Fees 500 Rs. = 1500 ( Total), SC/ST/PWD – Application Fees – NIL + Processing Fees – 500 Rs. = 500 Rs. (Total)
  • बाकि सभी पोस्ट हेतु आवेदन शुल्क – Application Fees -500 Rs. + Processing Fees 500 Rs. = 1000 ( Total), SC/ST/PWD – Application Fees – NIL + Processing Fees – 500 Rs. = 500 Rs. (Total)

For NVS Vacancy 2024 Detail Notification :- Click Here

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !