Nothing Phone 2a Plus : टेक कंपनी नथिंग ने अपना नया फोन Nothing 2a Plus लॉन्च कर दिया है जिसमे कंपनी ने इस फोन की शुरुवाती कीमत (Price) 27,999 रुपये रखी है। इस फोन में कंपनी ने बैक पैनल पर शानदार 50MP Main Camera, शानदार 5000mAh की बैटरी बैकअप दिया है। अन्य क्या फीचर दिए है वो सब भी इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।
Nothing Phone 2a Plus Specifications :
Camera :
टेक कंपनी नथिंग 2a प्लस ने अपने इस फोन में पीछे की साइड Main Camera 50MP OIS & EIS with Auto Focus और 10x डिजिटल Zoom के साथ दिया है, Ultra Wide Camera 50MP, का शानदार कैमरा दिया है।
फ्रंट कैमरा : वही सेल्फी लेने हेतु इस फोन में Front Camera भी 50MP का दिया है।
Display :
नथिंग के इस फोन में डिस्प्ले 6.7 इंच की HDR 10+ AMOLED के साथ Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। वही इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz, 1300Nits peak Brightness, 1100nits Outdoor Brightness & 240Hz touch Sampling rate जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया है।
Processor :
Nothing Phone 2a Plus के इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस हेतु MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G चिपसेट दिया है। इस फोन में Operating System Nothing 2.6 जो की एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। वही इस फोन में कंपनी ने 3 वर्ष के लिए एंड्राइड अपडेट्स और 4 वर्ष के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स दिए है।
Battery :
कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी बैकअप और 50W का फ़ास्ट चार्जर दिया है। कंपनी का दावा है की फोन को 100% चार्ज करने में 56 मिनट्स का समय लगता है तो वही 50% चार्ज केवल 21 मिनट्स में ही हो जाता है।
RAM :
Nothing Phone 2a Plus के इस फोन में कंपनी ने 8GB और 12GB RAM के साथ लॉन्च किया है। वही बात करे इस फोन में स्टोरेज की तो यह 256GB के साथ लॉच किया है।
Colors :
कंपनी ने इस फोन को 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –
- Black
- Grey
Nothing Phone 2a Plus Price :
Nothing Phone 2a Plus फोन के 8GB RAM + 256GB ROM टाइप फोन की प्राइस 27,999 रुपये और 12GB + 256GB ROM टाइप फोन की प्राइस 29,999 रुपये दी गयी है।
अन्य फीचर्स :
कंपनी ने इस फोन को ड्यूल 5G Band के साथ लॉन्च किया है जिसमे नैनो सिम स्लॉट दिए है। इस फोन में ब्लूटूथ 5.3, Wi – Fi 6, NFC को सपोर्ट करता है, शानदार स्टीरियो स्पीकर्स दिया है और सभी सेंसर्स जैसे फिंगर प्रिंट सेंसर्स , फेस अनलॉक इत्यादि ये सब फीचर इस फोन में दिया है।