Murder Mubarak OTT Release : मर्डर मुबारक 15 मार्च को हो रही है रिलीज़, जानिए किस OTT प्लेटफार्म पर हो रही है रिलीज़

Murder Mubarak OTT Release : फिल्म मर्डर मुबारक एक थ्रिलर मूवी है जो की 15 मार्च को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म को एक नॉवल ” Club You To Death ” पर बेस्ड बनायीं गयी है जिसे अनुजा चौहान द्वारा लिखा गया है। जो भी दर्शक इस फिल्म का इंतजार OTT पर देखने के लिए कर रहे थे अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। इस ब्लॉग पोस्ट में इस मूवी को किस OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है, किस किसने इस मूवी में काम किया है वो सब जानकारी आपसे शेयर की जा रही है।

Murder Mubark Release
Murder Mubarak Film

किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है Murder Mubarak मूवी ?

फिल्म मर्डर मुबारक जो की एक थ्रिलर मूवी है और नॉवेल पर दर्शायी गयी है जिसे आज यानि 15 मार्च को Netflix OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है। जो भी दर्शक इस मूवी को देखना चाहता है नेटफ्लिक्स पर देख सकता है जिन्होंने इसका सब्सक्रिप्शन ले रखा है।

Murder Mubarak Film :

  • मर्डर मुबारक फिल्म मर्डर की कहानी को दर्शाया गया है, की कैसे एक क्लब में मर्डर हो जाता है। क्लब में किसी इवेंट में हुए मर्डर के केस को सुलझाने के लिए ACP भवानी सिंह को असाइन किया जाता है।
  • फिल्म का निर्देशन किया है :- फिल्म को Homi Adajania द्वारा निर्देशित किया गया है।
  • फिल्म के निर्माता :- इस फिल्म के निर्माता Dinesh Vijan है।

Murder Mubarak फिल्म कास्टिंग :-

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने ACP भवानी सिंह के रूप में, सारा अली खान ने बांबी तोड़ी के रूप में, करिश्मा कपूर ने सेहनाज़ नूरानी के रूप में, टिस्का चोपड़ा ने रोशनी बत्रा के रूप में,डिम्पल कपाडिया ने कुकी कटोच के रूप में एवं विजय वर्मा ने आकाश डोगरा के रूप में इनके अलावा संजय कपूर, अलीशा बेरी इत्यादि कलाकारों ने इस मूवी में काम किया है।

निष्कर्ष :-

इस ब्लॉग पोस्ट में इस फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में बता है जिसे नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को रिलीज़ किया जा रहा ह। इस फिल्म में कास्टिंग के बारे में बताया है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version