MPPSC SET 2024 : मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024

MPPSC SET 2024 : हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं । इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने हेतु पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है और कौन सी योग्यता ( Qualifications ) चाहिए इस ब्लॉक पोस्ट में दी गई है । 

MPPSC SET 2024
MPPSC SET 2024

 

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 21/03/2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 20/04/2024   ( दोपहर 12:00 बजे तक )

त्रुटि सुधार की अवधि बिना विलंब शुल्क के :- 27/03/2024 to 22/04/2024 दोपहर 12:00 बजे तक

विलंब शुल्क के साथ फर्स्ट ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि :- 21/04/2024 to 30/04/2024 दोपहर 12:00 बजे तक

MPPSC SETआवेदन शुल्क :-

  • इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांगजन श्रेणी केअभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क :- 250 /- ( Portal fees 40 Rs. Extra)
  • आवेदक की अन्य श्रेणियां और मध्य प्रदेश के बाहर के जो भी अभ्यर्थी हैं उन हेतु आवेदन शुल्क :- 500 /- (Portal fees 40/- Extra)
  • जो भी अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय हुई गलती की सुधार हेतु अवधि बिना विलंब शुल्क :- 50 /-
  • विलंब शुल्क फर्स्ट के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि तक शुल्क :- 3000 /- (Portal fees 40/- Extra)

MPPSC SET शैक्षणिक योग्यता:-

  • अभ्यर्थी को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त राज्य विश्वविद्यालय या केंद्रीय विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान इत्यादि से स्नातकोत्तर  उत्तीर्ण  अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर तृतीया / स्नातकोत्तर फोर्थ सेमेस्ट रमें अध्यनरत होने पर योग्य होगा। 
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर में न्यूनतम55% अंक एवं केवल मध्य प्रदेश केअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रिमिनल को छोड़कर) तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु 50% अंक होना आवश्यक है। 
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यार्थियों को यूजीसी के निर्देश अनुसार अनारक्षित श्रेणी (सामान्य वर्ग )के अभ्यर्थियों के समान ही स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए होने आवश्यक है । 

परीक्षा प्रक्रिया:-

MPPSC SET 2024 :

  • मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा OMR  बेस्ड ऑफलाइन तरीके से यह परीक्षा मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी ।
  • राज्य पात्रता परीक्षा को 20 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी । 
  • राज्य पात्रता परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे जिसमें से प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य पेपर और द्वितीय चयनित विषय का पेपर होगा । सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे । 
  • परीक्षा मेंअनारक्षित श्रेणी यानी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को दोनों प्रश्न पत्रों में अर्जित प्राप्त अंक मिलाकर न्यूनतम अंक 40%अनिवार्य है एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) एवं दिव्यांगजन को न्यूनतमअंक 35% लाना अनिवार्य है ।
  • दोनों प्रश्न पत्रों के बीच कोई अंतराल नहीं होगा।
  • प्रथम प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होंगे एवं100 अंक का होगा, दूसरा प्रश्न पत्र संबंधित विषय के 100 प्रश्न होंगे एवं 200 अंक का होगा , इस प्रश्न पत्र की कुल समय अवधि 3 घंटे होगी । 
  • इस राज्य पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

आवेदन प्रक्रिया:-

  • MPPSC SET आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्रबोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in Or mppsc.mp.gov.in से आवेदन कर सकते हैं । 

For Detail Notification : Click Here 

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version