Motorola g64 Price & Specifications : मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन Moto g64 लॉन्च किया है जिसमे 6000mAh की बैटरी और 50MP Camera दिया गया है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए गए है और क्या प्राइस रहने वाली है ये सब इस ब्लॉग पोस्ट म बताया गया है।
Motorola g64 Specifications :-
Moto g64 Display –
Motorola g64 में 6.5 इंच की Full HD+ IPS LCD टाइप Display मिलती है एवं साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन का Screen To Body Ratio 20:9 मिलता है।
Moto g64 Camera –
Motorola g64 के इस फोन में 50MP Rear Main Camera + 8MP का Auto Focus / Macro / Depth के साथ 118 डिग्री Ultra Wide Angle जैस फीचर के साथ सेकंड कैमरा दिया गया है। फोन के Rear में Single LED Flash Light दी गयी है।
Front Camera – इस फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है।
Motorola g64 Processor –
Motorola g64 में अच्छी परफॉरमेंस हेतु Media Tek Dimensity 7025 Processor दिया गया है और इस फोन में Operating System Android 14 दिया गया है।
RAM & Storage –
मोटोरोला g64 में RAM 8GB + 12GB और स्टोरेज (ROM) 128GB + 256GB दिया गया है।
Battery –
इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 33W का चार्जर दिया गया है। चार्जिंग पोर्ट टाइप C दिया गया है।
Network & Connectivity –
इस फोन में ड्यूल हाइब्रिड सिम टूल का ऑप्शन दिया गया है। इस फोन में 14 5G band का ऑप्शन दिया गया है। इस फोन में अन्य फीचर की बात करे तो NFC का ऑप्शन दिया गया है एवं Bluetooth 5.3 दिया गया है।
Colors –
कंपनी ने इस फोन को 3 कलर्स में लॉन्च किया है –
- मिंट ग्रीन
- पर्ल ब्लू
- आइस लिलक
Audio –
इस फोन में Stereo Speakers, Dolby Atoms, Moto Spatial Sound और Headphone jack हेडसेट जेक, FM Radio ये सब फीचर दिए गए है।
Motorola g64 Price –
इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की Price 13,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये है।