Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone : मोटोरोला कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया फोन ! जाने क्या है प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone : टेक कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया फोन Moto Edge 50 ULTRA लॉन्च कर दिया है जिसमे 125W का टर्बो पावर चार्जर और 50MP सेल्फी कैमरा जैसे शानदार फीचर के साथ लॉन्च किया है। मोटो के इस फोन में और भी बहुत से शानदार फीचर दिए गए है जिनके बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है।

Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone
Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone

Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone Specifications :

Display :

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा फोन में 6.7 इंच की pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गयी है। मोटोरोला के इस फोन में Resolution 2712×1220, HDR10+ का सपोर्ट मिलता है और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में पीक ब्राइटनेस 2500 nits और गेमिंग मोड में इस डिस्प्ले का टच रेट 360Hz पर काम करता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.5% है।

Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone Camera :

मोटो के इस फोन फोटोग्राफी हेतु शानदार कैमरा दिया गया है। मोटो के इस फोन में पीछे की साइड Rear Camera 50MP OIS प्राइमरी कैमरा , 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP OIS टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग : मोटो के इस फोन में Rear Main Camera से 4K UHD 60 / 30 fps, FHD 60 / 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। रियर अल्ट्रा वाइड / मैक्रो कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड 4K UHD 60 / 30 fps , FHD 60 / 30 fps पर कर सकते है। रियर टेलीफोटो कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड 4K UHD 60 / 30 fps , FHD 60 / 30 fps पर कर सकते है।

इस फोन में Front Camera 50MP (OIS) विथ ऑटो फोकस दिया है। मोटो के इस फोन Front Camera से 4K UHD 60 / 30 fps & FHD 60 /30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Processor :

इस फोन की शानदार परफॉर्मेंस हेतु इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वर्शन 14 पर बेस्ड है और साथ ही यूजर्स को 4 वर्ष का सिक्योरिटी अपडेट और 3 वर्ष के लिए एंड्राइड अपडेट मिलते है ,

RAM & Storage :

मोटो एज 50 अल्ट्रा फोन में 12GB RAM LPDDR5X टाइप और स्टोरेज 512GB UFS 4.0 दिया है।

Battery :

मोटो के इस फोन 4500 mAh की बैटरी दी गयी है जिसमे 125W टर्बो पावर चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग , USB टाइप – C पोर्ट और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग जैसे फीचर दिए है।

Colors :

मोटो के इस फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Peach Fuzz ( Vegan Leather )
  • Forest Grey ( Vegan Leather )
  • Nordic Wood ( Wood )

Network & Connectivity :

मोटोरोला के इस फोन में ड्यूल सिम का 5G सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ 5.4 Wi-Fi 7और NFC का सपोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone Price :-

मोटोरोला के इस फोन को 54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है जिसे बैंक ऑफर के साथ 5,000 रुपये कम में इसे खरीद सकते है। इस फोन की ऑनलाइन सेल 24 जून से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है।

अन्य फीचर –

Motorola Edge 50 ULTRA 5G Phone : मोटोरोला के इस फोन के अन्य फीचर की बात करे तो इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी आटोमस टुन्नीग, वाटर प्रोटेक्शन हेतु IP68 का प्रोटेक्शन और इस फोन में वजन 197g इत्यादि अन्य फीचर दिए है।

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version