Motorola edge 50 pro Launch date & Specifications : जल्द ही लॉन्च होने वाला है मोटरोला का यह जबरदस्त स्मार्टफोन

Motorola edge 50 pro : भारतीय बाजार में कंपनी Motorola edge 50pro 3 April को लॉन्च करने जा रही है जिसमे आपको AI बेस्ड Camera, 144 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और भी बहुत सारे फीचर इस फोन में दिए गए है जो की आगे इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए है।

Motorola edge 50 pro
Motorola edge 50 pro

Motorola edge 50 pro Specifications:-

जो भी कस्टमर्स Motorola फोन खरीदने की सोच रहा है वह कुछ दिन इंतज़ार कर सकता है क्योकि कंपनी अपना यह फोन 3rd अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है जिसमे आपको बहुत सारे नए फीचर देखने को मिलने वाले है। जैसे 125W का फास्ट चार्जर, 50W का वायरलेस चार्जर और बहुत से फीचर।

Motorola edge 50 pro Display :-

Motorola edge 50pro फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की pOLED Display मिलने वाली है। इस फोन की Peak Brightness 2000 nits है जिसे आउटडोर सनलाइट में भी क्लियर विजिबिलिटी देखने को मिलती है। इस फोन की रिफ्रेश रेट की बात करे तो यह 144 Hz ( Refresh Rate ) की रहने वाली है। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है जिससे स्क्रीन पर True Color हमें देखने को मिले। कस्टमर्स को SGS का Eye प्रोटेक्शन इस फोन में मिलता है

Motorola edge 50 pro Processor :-

इस फोन की बेहतरीन स्मूथ परफॉर्मेंस हेतु SNAPDRAGON 7 GEN 3 का चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्शन 14 पर बेस होगा। इस फोन के साथ एक्सपेक्टेड RAM + ROM – 12GB + 256GB के साथ इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola edge 50 pro Camera :-

मोटोरोला के इस फोन में हमें पीछे 50MP 2μm AI Powered Pro – Grade Camera, 13MP Macro + Ultrawide Camera मिलने वाला है। इस फोन में फोटो लेने हेतु 30X Hybrid Zoom जैसा फीचर मिलता है और साथ ही Selfie Camera 50MP (f/1.9) With Auto focus मिलने वाला है।

Motorola edge 50 pro Network & Connectivity :-

यह फोन ड्यूल नैनो सिम एवं साथ ही 5G फोन रहने वाला है।

Motorola edge 50 pro Battery & Charger :-

इस फोन में बैटरी मिलने वाली है एवं साथ ही 125W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जर और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग जैसा फीचर इस फोन में मिलने वाला है। बैटरी क्षमता की बात करे तो यह एक्सपेक्टेड 4500mAh की रहने वाली है।

अन्य खूबियां :-

Motorola edge 50pro स्मार्टफोन में पीछे का पैनल Silicone Vegan Leather with Precision Cut Metal Frame में मिलने वाला है। In Display Fingerprint Sensor जो की फास्ट एवं सिक्योर लॉकिंग जैसे फीचर के साथ दिया गया है। IP68 Underwater Protection जैसा फीचर भी इस फोन में दिया गया है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !