Motorola edge 50 Pro 5G : मोटोरोला कंपनी ने आज यानि 3 अप्रैल को Moto Edge 50 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 68W का फास्ट चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जर जैसे फीचर इस फोन में दिए गए है बाकि के और फीचर इस पोस्ट में दिए गए है जिन्हे आप इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जान सकते है।
Motorola Edge 50 Pro 5G Specifications :
Motorola edge 50 Pro 5G Processor –
कंपनी ने मोटो के इस फोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु प्रोसेसर टाइप Snapdragon 7 Gen 3 का Chipset दिया गया है। इस फोन का ओपेरटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 दिया गया है।
Motorola edge 50 Pro 5G Display –
मोटो के इस फोन में 6.70 इंच (17.02cm) की Display दी गयी है। इस फोन के डिस्प्ले टाइप की बात करे तो यह Super HD 1.5K डिस्प्ले, Screen To Body Ratio : 90.75% है, pOLED DISPLAY, HDR 10+ का सपोर्ट, 144Hz का Refresh Rate, Resolution 2712 X 1220 Pixel और 2000 nits का पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर डिस्प्ले में दिखने को मिलते है।
Motorola edge 50 Pro 5G Camera –
मोटोरोला के इस फोन में रियर में 50MP का Widest Aperture Intelligent OIS Camera दिया गया है तो वही 10MP का Telephoto Lens जो की 50X Hybrid Zoom के साथ आता है और 13MP Ultrawide + Macro यानि 2 इन 1 लेंस Camera दिया गया है। फोन में HD रिकॉर्डिंग , Full HD रिकॉर्डिंग , वीडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि सब फीचर मिलते है।
Front Camera – मोटो के इस फोन में फ्रंट कैमरा 50MP With Auto Focus जैसा फीचर और कैमरा दिया गया है।
Motorola edge 50 Pro 5G RAM & Storage –
इस फोन में RAM 8GB & 12GB LPDDR4X और स्टोरेज 256GB UFS 2.2 मिलता है।
Motorola edge 50 Pro 5G Battery –
इस फोन में 4500mAh की बैटरी और 125W का वायर चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जर मिलता है। इस फोन के साथ USB टाइप C to C मिलता है। इस फोन में 8GB + 256GB variant के साथ 68W का चार्जर मिलता है और वही 12GB + 256GB variant के साथ 125W का चार्जर मिलता है। फोन को 125W चार्जर से 100 परसेंट चार्ज करने में केवल 18 मिनट्स लगते है।
Motorola edge 50 Pro 5G Network & Connectivity –
इस फोन में लगभग सभी नेटवर्क काम करते है जैसे – 2G,3G,4G,& 5G और साथ ही 4G LTE , 5G, GSM, UMTS इन सब का नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। Wi-Fi Hotspot, NFC, USB Connectivity, GPS इन सब का सपोर्ट मिलता है। Dual Stereo Speakers, Tuning by Dolby Atoms ये सब भी इस फोन में मिलते है। Dual Nano Sim Support मिलता है।
Motorola edge 50 Pro 5G Price :-
Moto के इस फोन के Price की बात करे तो 8GB + 256GB वाले वैरिएंट की बाते करे तो इस फोन का प्राइस है – 29,999 रुपये
और 12GB + 256GB वैरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये है।
ऑफर में या फोन आपको 8GB + 256GB 27,999 रुपये में और 12GB + 256GB 31,999 रुपये में मिल सकता है।
इस फोन के में 3 साल के लिए Major Android updates & 4 साल के लिए Security Updates आपको दिए जाते है। वही इस फोन के अन्तुतु स्कोर ( Antutu Score )की बात करे तो यह 8.5 लाख के आस पास रहता है।
Color Option :-
मोटोरोला Edge 50 Pro 5G में 3 कलर ऑप्शन मिलते है जिसमे से है –
- Moonlight Pearl
- Luxe Lavender
- Black Beauty